सिवनी मालवा: रेत व्यापार से जुड़े दो पक्षों में मारपीट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया,, एक गंभीर को जिला अस्पताल किया रेफर
सिवनी मालवा। शहर के बाईपास पर रविवार को रेत खनन का ठेका लेने वाली पावर मेक कंपनी के कर्मचारियों से रेत कारोबारीयों का विवाद हो गया। पहले रेत कंपनी के कर्मचारियों की गाड़ीयों पर रेत कारोबारियों ने तोड़फोड़ कर दी जिसके बाद रेत कर्मचारियों ने रेत कारोबारियों के साथ मारपीट कर दी। जिसमे दोनों पक्षों के लोगों को चोट आई है। रेत का व्यापार करने वालों में देवीसिंह , अखिलेश सहित राहुल को चोट आई है वही रेत ठेकेदार के भी एक कर्मचारी को चोट आई है।
सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ से देवीसिंह तथा अखिलेश को सर में चोट लगने चलते जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। विवाद की वजह रेत के लिए टोकन बताया जा रहा है। पुलिस ने रेत कारोबारियों की शिकायत पर रेत ठेकेदार के कर्मचारियों के खिलाफ तथा रेत ठेकेदार के कर्मचारी की शिकायत पर रेत कारोबारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
घटना के बाद दोनों पक्षों के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँच गए। जिसके बाद थाना प्रभारी उषा मरावी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँच घायलों के बयान लिए। थाना प्रभारी उषा मरावी ने बताया की दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद में 4 लोगों को चोट आई है। जिसके बाद दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया जा रहा है।