ब्रेकिंग
खरगोन: लापता महिला हरदा में मिली, तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा अपहरण जान से मारने की धमकी केस दर्ज, ... खातेगांव: अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य महकमे ने किया वृक्षारोपण, एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत Harda: शराब पीकर वाहन चलाने वाले 4 वाहन चालक पकड़ाए। मशीन से किया शराब परीक्षण ,जांच में हुई पुष्टि ... Bhopal:समाज सेवा के रूप में कार्य सम्पादित करें समिति प्रबंधक - विश्वास कैलाश सारंग, सहकारिता मंत्री हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाया एम.डी ड्रग्स एवं अवैध शराब का मुद्दा, पूर्ण तरह से प... Harda news: यातायात प्रभारी संदीप सुनेश ने स्कूली बच्चों को बताई यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली, संके... सिवनी मालवा: सामाजिक कार्यकर्ताओं व समिति सदस्यों ने अपने जन्मदिन पर लगाए पौधे हरदा मप्र:मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के 6 प्रकरण दर्ज राजौरी जिले के एक गांव में आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा चौकी पर गोलीबारी ,एक सैनिक घायल, अमरनाथ यात्रा... हरदा: एक बृक्ष १०० पुत्र समान कार्यक्रम हुआ आयोजित,वृक्ष मित्रों का हुआ सम्मान, युवा समाजसेवी पत्रका...

Aaurveda : काला नमक शक्कर और नींबू मिलाकर पानी पीने के अनेक फायदे, गर्मियों में मिलती है, ताजगी पढ़िए विस्तार से

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 आयुर्वेद : अभी भीषण गर्मियों का दौर चल रहा हैं। ऐसे में शरीर में पानी की कमी होना, उल्टी दस्त जी घबराना, बीपी लो होना चक्कर आना जैसी अनेक शिकायतें होती हैं। ऐसे में अधिकतर लोग घबरा जाते हैं।

शरीर में होती है पानी की कमी –

गर्मियों के समय हम घर से बाहर निकलते है। ऐसे में लू के थपेड़े और सूरज की सीधी किरणों से हमारे शरीर की स्किन झुलसने लगती है। शरीर का पानी भी सूखने लगता है। जिससे शरीर में पानी की कमी होने लगती हैं। इसके अलावा सिर पर ज्यादा धूप होने से जी घबराना और चक्कर आने की शिकायत आती है। मस्तिष्क की नसों पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है।

 दिल से जुड़ी बीमारियों फायदेमंद – 

काला नमक और नींबू एंटी.ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है। इसका सेवन करने से आपका ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल का स्तर नियंत्रण में रहता है। पानी में नींबू का रस और काला नमक मिलाकर पीने से आपके शरीर में खून का थक्का बनने से रोकने में फायदा मिलता है। इसका सेवन दिल से जुड़ी बीमारियों के जोखिम को कम करने में बहुत फायदेमंद होता है।

पेट की समस्या होती दूर –

पानी में नींबू नमक और शक्कर मिलाकर पीने शरीर को ठंडक मिलती हैं। शरीर में पानी की कमी दूर होती हैं शरीर का तापमान को स्थिरता मिलती है। शरीर मे कमर की बाजू की चर्बी भी कम करता हैै। नींबू मंे विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता हैं। इससे स्किन की समस्या नही होती है। काला नमक में बहुत से मिनरल्स और कैल्सियम होता हैं जो हड्डियों को मजबूत करता है। पाचन तंत्र को मजबूत करता और बदहजमी को दूर करता है। शरीर का पीएच लेवल बैलेंस रहता है |

वजन कम करना है तो नींबू पानी बहुत ही फायदेमंद है –

- Install Android App -

नींबू के रस से शरीर की स्किन में चमक आती है।नींबू रस मे कैल्सियम विटामिन सी और कालानमक के खनिज लवण मिलने से यह वजन को कम करता है। इन दोनो के मिलने के बाद पानी बहुत ही असरकारक बन जाता हैं ह्दय की बिमारियों को भी दूर करता है। महिला पुरुष का वजन तेजी से कम करता हैं इसके लिए एक गिलास रोज सेवन करें सुबह एक्सरसाइज करने के बाद आज कल युवाओ मंे बाहर का भोजन करने के कारण कम उम्र में पेट बाहर दिखने लगता है। आफिस में लंबे समय तक कुर्सी पर बैठने वाली महिलाओं का वजन भी बहुत बड़ जाता हैं उनके लिए यह नींबू पानी जूस बहुत ही फायदेमंद है। बहुत तेजी से वजन कम करता हैं।

पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद –

पानी में नींबू का रस और काला नमक मिलाकर पीने से आपके शरीर का पाचन तंत्र ठीक रहता है और अपच और एसिडिटी की समस्या में बहुत फायदा मिलता है। पेट में गैस बनने पर इसका सेवन करने से आपको तुरंत आराम मिलता है।

  Note : (किसी भी बीमारी में पानी में नींबू का रस और काला नमक मिलाकर पीने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।)

Don`t copy text!