Harda: खुदिया रोड पर बावड़ी के पास फिर हुआ एक्सीडेंट, दो की हुई मौत,इस स्थान पर कई बार हो चुके हादसे कई लोगो की हो चुकी मौते, लगाया जाए संकेतक बोर्ड वाहन धीरे चलाए।
Harda: खुदिया रोड पर बावड़ी के पास हमेशा दर्दनाक एक्सीडेंट होते है। इस स्थान पर कई लोगो की जान चली गई। प्रशासन को इस स्थान को चिन्हित कर संकेतक बोर्ड वाहन धीरे चलाए लगाना चाहिए। ताकि वाहन हादसे रोके जा सके। बीते कल फिर हुआ एक्सीडेंट, दो की हुई मौत एक महिला घायल है। थाना क्षेत्र के सिराली खुदिया रोड पर बावड़ी के पास बाइक सवार को ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक लहराते हुए टक्कर मार दी ।
जिसमें दो लोगों की मौत हो गई वहीं एक महिला घायल हो गई। जोरदार टक्कर में घायल बाइक चालक सहित दो अन्य सड़क पर घायल पड़े थे।
जिनको राहगीरों ने डायल 100 को फोन कर सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड में आरक्षक सत्येन्द्र उईके और पायलेट मनोज एवं क्षेत्रीय विधायक अभिजीत शाह की मदद से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया।
हालत में तीनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहा एक की रास्ते में तो दूसरे की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार सिराली थाना क्षेत्र के खुदिया रोड पर बॉवडी के पास ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में तीन लोग हुए घायल। तीनों घायलों गोरेलाल फाग्गा धुर्वे 40 वर्ष निवासी दोगांलिया, उनकी पत्नी सुवर्ती बाई 40 चचेरा भाई तुलसीराम पिता केवल राम 28 वर्ष को सिराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहा से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। इस दौरान दोगांलिया निवासी गोरेलाल पिता फाग्गा धुर्वे उम्र 40 वर्ष और नीमढाना निवासी उसका चचेरा भाई तुलसीराम पिता केवलराम उम्र 28 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे डायल हंड्रेड से सिराली अस्पताल ले गए।
जहा से दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। इस दौरान गोरेलाल की रास्ते मे और तुलसीराम की जिला अस्पताल मे उपचार के दौरान मौत हो गई। इधर डॉक्टर ने गोरेलाल का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया वही तुलसीराम के परिजन नहीं आने के कारण शव को मरचूरी कक्ष मे रखवा दिया।आज सुबह मृतक तुलसीराम के शव का पीएम कर शव परिजनों को सौप दिया।
सौजन्य: रिपोर्ट ब्रजेश पाटिल