ब्रेकिंग
इंदौर-बैतूल हाईवे पर कालीसिंध में गिरी कार,  हादसे मे दो की मौत और दो घायलों को किया इंदौर रेफर सीहोर:समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए हरदा जिले से अवैध रूप से लाया जा रहा मूंग जब्त हरदा: राजपूत छात्रावास के अंदर निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया , पुलिस वालो ने , समाज ने सीएम से मा... हरदा बिग न्यूज: जिले में धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी जीवन सिंह शेरपुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,  पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छो... आज से सीएम डॉ. मोहन यादव 7 दिवसीय विदेश यात्रा पर होगे रवाना नीमखेड़ा में मूंग खरीदी केंद्र की मांग, किसानों का अनुठा (अर्धनग्न) प्रदर्शन और चक्काजाम मूंग खरीदी नहीं होने से आक्रोशित थे किसान ,तीन अलग-अलग स्थानों पर किया चक्काजाम, वाहनों की लंबी कतार... अंतर्राष्ट्रीय सन्त सम्मान से सम्मानित हुए स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि, ( भारत और नेपाल को हिन्दू... करणी सेना के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही अन्यायपूर्ण एवं अत्यंत निंदा जनक :- हरदा विधायक डॉ...

खातेगांव : हर बच्चे को शिक्षित करना हम सब का दायित्व है :विधायक शर्मा 

अनिल उपाध्याय  खातेगांव 

शिक्षक समाज का सबसे प्रतिष्ठित व्यक्ति हे। इसलिए उनकी जवाबदारी बनती हैं कि वो बच्चों को पूरे मनोयोग से पढ़ाए ।यह बात विधायक आशीष शर्मा ने प्रवेशित बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत करने के दौरान पीएम श्री स्कूल जियागाँव मे कही, आपने कहा हे की हर बच्चे को शिक्षित करना हम सब का दायित्व है ।उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक समाज का सबसे प्रतिष्ठित व्यक्ति हे इसलिए उनकी जवाबदारी बनती हैं।

- Install Android App -

कि वो बच्चों को पूरे मनोयोग से पढ़ाए कार्यक्रम में विधायक श्री शर्मा ने नव प्रवेशित बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया एवम् कक्षा 10वी एवम 12वी मे प्रथम श्रेणी में आने वाले बच्चों का सम्मान किया कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा समिति अध्यक्ष मनीष पटेल ने की उन्होंने सभी को नए सत्र कि शुभकामनाए दी अतिथियों का स्वागत रामबिलास डूडी, सुशील पुरोहित, महेन्द्र राठोर, कपिल चौबे, अंशुल गोयल ने किया स्वागत भाषण महेंद्र व्यास ने दिया आभार संस्था प्राचार्य रामदेव सरलाम ने माना कार्यक्रम का संचालन जन शिक्षक बलराम पुरोहित ने किया।

—————