ब्रेकिंग
हरदा: भा.ज.पा. सरकार पार्षदों के अधिकार कुचल रही है, लोकतंत्र की हत्या कर रही है!   नगर पालिका अध्यक... नर्मदा नदी : आओ मिलकर जीवन दायिनी मां नर्मदा को स्वच्छ सुंदर रखे, स्नान करते समय साबुन शैंपू का उपयो... MP में प्राइवेट स्कूल में बच्चों का FREE Admission! MP RTE Admission 2025-26 का पूरा शेड्यूल जारी, ज... PM Kisan की 20वीं किस्त इस तारीख को खाते में? ₹2000 के लिए फ़ौरन चेक करें PM Kisan Gramin Beneficiary... हरदा: चोरी की बाइक के साथ पकड़ाया आदतन बदमाश , आरोपी पर भोपाल, सीहोर थाना क्षेत्र में कई केस दर्ज हंडिया: नर्मदा नदी में स्नान करते समय एक मासूम डूबा ,हुई मौत, मां का रो रोकर बुरा हाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न -मध्यप्रदेश बिश्नोई समाज का 34 वा सामुहिक विवाह सम्मेलन श्री जम्भेश्वर ... हरदा: जिला और ब्लॉक स्तर पर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 1 मई से आयोजित होंगे Aaj ka rashifal: आज दिनांक 27 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मिलेगा मात्र 5 रुपये में नवीन विद्युत कनेक्शन, जाने कैसे करे ...

हरदा : नर्सिंग घोटाले के विरोध मे उतरी जिला कांग्रेस, विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

हरदा : मध्यप्रदेश मे हुए नर्सिंग घोटाले एवं पेपर लीक घोटालों को लेकर युवाओं को न्याय दिलाने हेतु जिला कांग्रेस कमेटी हरदा द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय से नारायण टाकिज चौक तक रैली निकाली एवं चौक पर विरोध प्रदर्शन किया उक्त प्रदर्शन मे हाथों मे तख्तियाँ लेकर नर्सिंग घोटाले के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की तत्पश्चात कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय मे डिप्टी कलेक्टर डेहरिया को सौंपा ।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेज की मान्यता संबंधी बड़ा घोटाला हुआ है जिसमें अस्तित्वहीन नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता एवं नर्सिंग कॉलेज से संबंधित छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ किए जाने की घटना विस्तृत रूप से उजागर हुई है जिसमें मध्यप्रदेश के लाखों छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है। नर्सिंग घोटाले में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के कार्यकाल की घटनाएं उजागर हुई है जिसके लिए मंत्री श्री सारंग सीधे सीधे जिम्मेदार है लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि मंत्री श्री विश्वास सारंग आज भी अपने पद पर काबिज है ।

- Install Android App -

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत टाले ने कहा कि नर्सिंग कॉलेज घोटाला छात्र-छात्राओं के भविष्य के अंधकारमय करने के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों की संलिप्तता उजागर हो रही है । यह विडम्बना हैं कि जिस घोटाले की जांच के लिए जिस जांच कमेटी को नियुक्त किया गया था वह जांच कमेटी ने भी भ्रष्टाचार किया ऐसी स्थिति में प्रदेश में छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों सहित आम जनता में भारी रोष व्याप्त है । प्रदेश में हुए नर्सिंग घोटाले जैसे कलंक की सम्पूर्ण जांच कराकर कार्यवाही की जावे ।
कांग्रेसजनों ने मांग की हैं कि प्रदेश के चिकित्सा मंत्री श्री विश्वास सारंग, एवं संबंधित अधिकारियों को तत्काल निलंबित कर जांच कार्यवाही कराई जावे एवं मंत्री विश्वास सारंग को तत्काल मंत्री पद से बर्खास्त किया जावे ताकि नर्सिंग छात्रों को न्याय मिले ।
इस दौरान विजय सुरमा, इकबाल अहमद, आदित्य गार्गव, गगन अग्रवाल, संजय अग्रवाल, राघवेंद्र पारे, अमर रोचलानी, आमिर पटेल, गोविंद व्यास, हरीश गुप्ता, मोहन साई, राकेश सुरमा, मदन गौर, ज्ञानदास गुर्जर, एडवोकेट विनय शर्मा, सत्यनारायण राजपूत, एडवोकेट शेख असफाक, रमेश सोनकर, कैलाश चतुर्वेदी, संदीप गौर, अक्षय उपरित, बी के दीक्षित, पवन शर्मा, धर्मेन्द्र शिंदे, जीशान खान, प्रणय तिवारी, गोरेलाल सीसोदिया, कमलेश लोचकर, मो शकील, जाकिर अली , संजय पांडेय सहित दर्जनों की संख्या मे काँग्रेसजन मौजूद रहें ।