ब्रेकिंग
हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाया एम.डी ड्रग्स एवं अवैध शराब का मुद्दा, पूर्ण तरह से प... Harda news: यातायात प्रभारी संदीप सुनेश ने स्कूली बच्चों को बताई यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली, संके... सिवनी मालवा: सामाजिक कार्यकर्ताओं व समिति सदस्यों ने अपने जन्मदिन पर लगाए पौधे हरदा मप्र:मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के 6 प्रकरण दर्ज राजौरी जिले के एक गांव में आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा चौकी पर गोलीबारी ,एक सैनिक घायल, अमरनाथ यात्रा... हरदा: एक बृक्ष १०० पुत्र समान कार्यक्रम हुआ आयोजित,वृक्ष मित्रों का हुआ सम्मान, युवा समाजसेवी पत्रका... खंडवा : कही शहर के नालों की सफाई मात्र खानापूर्ति तो नहीं? - शिवसेना खंडवा: सिंधी समाज का चालिहा पर्व 16 से समाजजन रखेंगे 40 दिन कठिन उपवास। इंदौर आईजी ने लिया एक्शन: पुलिस पुल पर कर रही अवैध वसूली, चौकी प्रभारी सहित चार निलंबित ,मोरटक्का प... मनावर: मंदिर के अंदर पुजारी ने किया प्रवेश तेंदुए ने किया पुजारी पर हमला, गंभीर घायल

खातेगांव : आदर्श ग्राम अजनास में पंच-ज’’ अभियान के तहत वृक्षारोपण हुआ

अनिल उपाध्याय, खातेगांव : म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश अनुसार ‘‘पंच-ज’’ अभियान के अंतर्गत पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से निरंतर गतिविधियां आयोजित की जा रही है,
इसी अनुक्रम में तहसील विधिक सेवा समिति खातेगांव द्वारा वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाए जाने हेतु सोमवार सुबह डाक बंगला परिसर, आदर्श ग्राम अजनास में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर वन विभाग के सहयोग से पौधारोपण किया गया है।

कार्यक्रम में श्री सुशील कुमार अग्रवाल, द्वितीय जिला न्यायाधीश खातेगांव, श्री पंकज सविता व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड खातेगांव, श्री राजू पन्द्रे व्यवहार न्यायाधीश द्वारा सर्वप्रथम प्रकृति पूजन पश्चात् वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की गई। डाक बंगला परिसर, आदर्श ग्राम अजनास में न्यायाधीशगण एवं खातेगांव न्यायालय के कर्मचारियों एवं ग्राम के नागरिकगण द्वारा मिलकर 100 पौधे लगाये गये है। श्री सुशील कुमार अग्रवाल जिला न्यायाधीश ने वृक्षारोपण के महत्व के बारे में समझाते हुए मूल रूप से पौधों को पेड़ का रूप देने की प्रक्रिया को वृक्षारोपण करना बताते हुए अलग-अलग स्थानों पर पौधों का रोपण किया गया है। वृक्षारोपण से प्रकृति का संतुलन भी बना रहता है जो मानव जीवन के लिए कल्याणकारी होता है। मानव सभ्यता का उदय भी वन वृक्षों की ही गोद में हुआ है। मानव जीवन को सुखी समृद्ध एवं संतुलित बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण का विशेष महत्व होना बताया है। वृक्षारोपण में मुख्य रूप से ज्यादातर वनों को बढ़ावा देना भूमि निर्माण सुधार करना तथा वृक्ष को लगाकर उसकी देखभाल करना और अपने घर के आस-पास कम से कम 5 पौधे लगाने तथा सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाने के लिए कहा। मानव को प्रकृति से आज तक जो कुछ भी प्राप्त हुआ है उसके निरंतर प्राप्ति के लिए वृक्षारोपण की अति आवश्यकता होने के संबंध में जानकारी दी है। उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में श्री सुशील कुमार अग्रवाल, द्वितीय जिला न्यायाधीश खातेगांव, श्री पंकज सविता व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड खातेगांव, श्री राजू पन्द्रे व्यवहार न्यायाधीश, श्री रामनारायण भसारे, श्री अशीष पाठक, श्री अशोक मालीवय, श्री लखन माली, श्री अमित पटेल, श्री नितेश कुशवाह, पैरालीगल वालेंटियर श्री प्रकाश व्यास, श्री मोहनलाल गुर्जर, श्री सुभाष रेगे, श्री लखन पटेल, श्री अशोक पटेल, श्री रामनिवास मंगरोल, श्री रफीक खान आदि उपस्थित रहे हैं।

- Install Android App -

Don`t copy text!