खरगोन : लापता महिला हरदा में मिली, तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा अपहरण जान से मारने की धमकी केस दर्ज, तीनो को भेजा जेल
मंडलेश्वर: खरगोन जिले के धरगांव से 26 जून को लापता महिला को पुलिस ने हरदा से दस्तयाब किया। उसके साथ हरदा निवासी नूर मोहम्मद पिता नबी मोहम्मद को पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस महिला व नूर मोहम्मद को पुलिस मंडलेश्वर थाने लेकर पहुंची। डरी-सहमी होने से बयान नहीं हो पाए। परिजन भी मुस्लिम युवक के साथ जाने का कारण पूछ रहे थे।
सनातन समाज के प्रतिनिधिमंडल ने महिला व उसके परिवार से वास्तविक स्थिति जानने का प्रयास किया। महिला ने परिवार को प्राथमिकता देते हुए कहा उससे गलती हो गई। अब ऐसा नहीं करेगी।
2 जुलाई को पुलिस ने बयान दर्ज किए। इसके बाद आरोपी नूर मोहम्मद पिता नबी मोहम्मद निवासी हरदा पर दुष्कर्म व अपहरण का प्रकरण दर्ज किया गया। महिला ने बयान में बताया कि 25 जून की देर रात किसी ने घर का दरवाजा खटखटाया। बाहर निकली तो विशाल पिता परसराम कौशल व वाहिद पिता मजीद खान उर्फ भूरा दोनों निवासी हरदा ने जान से मारने की धमकी देकर साथ चलने पर मजबूर किया। पुलिस ने आरोपी नूर मोहम्मद के दोस्त विशाल कौशल व भूरा लोधी दोनों निवासी हरदा पर अपहरण का प्रकरण दर्ज किया है। थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा है।