ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

Bhopal News: वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री आरिफ अकील का निधन, राजधानी में शोक की लहर!

भोपाल : आरिफ अकील का सोमवार की सुबह भोपाल के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके बेटे विधायक आतिफ अकील ने बताया कि रविवार शाम को सीने में दर्द होने पर अपोलो सेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि वह लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे।

आरिफ अकील 6 बार के रहे विधायक –

1990 में आरिफ पहली बार विधायक बने थे।  भोपाल की उत्तर विधानसभा सीट से आरिफ 6 बार के विधायक रह चुके हैं। वहीं, दो बार मध्य प्रदेश सरकार (पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार) में मंत्री के पद पर भी बने रहे। उन्हें अल्पसंख्यक कल्याण, जेल और खाद्य विभाग सौंपा गया था। हालांकि, खराब सेहत रहने की वजह से आरिफ अकील ने 2023 में भोपाल उत्तर विधानसभा सीट से अपने बेटे आतिफ अकील को टिकट दिलवाया। वर्तमान में आतिफ भोपाल उत्तर से विधायक हैं।

- Install Android App -

काफी दिनो से चल रहा था इलाज –

72 वर्षीय आरिफ बीते दिनों हृदय रोग से परेशान चल रहे थे। इलाज के लिए वह भोपाल के अपोलो सेज अस्‍पताल में भर्ती हुए थे। रविवार रात को उन्हें सीने में दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। बता दें कि उनका अस्‍पताल में ही निधन हुआ।  
ज्ञात हो कि विगत वर्ष आरिफ अकील की हृदय संबंधी सर्जरी हुई थी। गुरुग्राम के मेदांता अस्‍पताल में उनका ऑपरेशन किया गया था।