ब्रेकिंग
हरदा विधायक डॉ. दोगने के निवास पर बनाई गई कावड़ यात्रा की रूपरेखा, हरिद्वार में बड़ा हादसा : मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 लोगों की मौत डेनवर-मियामी फ्लाइट में बोइंग 737 मैक्स के पहिये में लगी आग चीन में 24 घंटे में साल भर के बराबर बारिश, हजारों लोगों का किया रेस्क्यू बीजेपी को उसी के गढ़ में हराना अहम : राहुल गांधी हरदा:  संकटमोचन हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय मास पारायण पाठ का होगा आगाज  नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के लिये 29 जुलाई तक करें आवेदन कलेक्टर श्री जैन ने मसनगांव में खाद वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया आज इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खुलेंगे :  निचले क्षेत्र करीब के ग्रामो के लिए बाँध प्रबंध... न्याय मे अभियोजन का बहुत महत्व होता है न्यायाधीश तबस्सुम खान अधिवक्ता संघ ने एडीपीओ को दी भावभीनी व...

Harda News: स्वतंत्रता दिवस को समारोह पूर्वक मनाने के लिये सभी आवश्यक तैयारी करें: आदित्य सिंह कलेक्टर

हरदा : आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस जिले में हर्षाेल्लास एवं समारोह पूर्वक मनाया जाएगा, इसके लिये विभागीय अधिकारी अभी से आवश्यक तैयारियां करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने सोमवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाए। सभी कार्यालयों में 15 अगस्त को सुबह 7ः30 बजे ध्वजारोहण किया जाए तथा कार्यालय परिसर की साफ-सफाई पहले से ही कर ली जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे, जिला पंचायत के सीईओ श्री रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिये कि मिडिल स्कूल ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम को सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित करने के लिये अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी संबंधित अधिकारी सौंपे गये दायित्वों के संबंध में अभी से तैयारी करें। उन्होने मिडिल स्कूल ग्राउण्ड के समतलीकरण के लिये लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिये।

बैरिकेटिंग के लिये बांस बल्ली उपलब्ध कराने का दायित्व वन विभाग को सौंपा गया है। कार्यक्रम स्थल पर पेयजल व बैठक व्यवस्था के लिये नगर पालिका को दायित्व सौंपा गया है। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर एम्बूलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश बैठक में दिये गये। बैठक में बताया गया कि 15 अगस्त को स्कूलों से प्रभात फेरी आयोजित होगी, जिसमें स्कूली बच्चे स्कूल से कार्यक्रम स्थल तक जायेंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के चयन तथा मंच संचालन व्यवस्था के लिये जिला पंचायत के सीईओ श्री सिसोनिया के मार्गदर्शन में कार्य किया जाए। उन्होने सभी अधिकारियों से कहा कि विभागीय योजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र के लिये अपने-अपने कार्यालय के कर्मचारियों के नाम 10 अगस्त तक अपर कलेक्टर कार्यालय भिजवा दें। इस कार्य में समय सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिये कि मिडिल स्कूल में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए वाटर प्रूफ टेंट की व्यवस्था की जाए।

- Install Android App -