रहटगांव : कलेक्टर श्री सिंह ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया, प्राचार्य को नोटिस जारी, छात्रावास में मिली अव्यवस्था दिए निर्देश
राजा बाबू गौर, रहटगांव : कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने बुधवार को रहटगांव स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने एसडीएम श्री महेश बड़ोले और प्राचार्य के साथ स्कूल परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और विद्यार्थियों की समस्याएं भी सुनी।
उन्होने विद्यालय परिसर के बाहर स्थित खुले मैदान की साफ-सफाई कराकर उसे खेल मैदान के रूप में विकसित करने के लिये कहा। विद्यालय की अव्यवस्थाओं के लिये कलेक्टर श्री सिंह ने प्राचार्य के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिये। विद्यार्थियों से चर्चा के दौरान ज्ञात हुआ कि विद्यालय में मेनू अनुसार खाना व नाश्ता नहीं दिया जाता है।
छात्रावास में पलंग व बिस्तर तथा कक्षाओं में फर्नीचर की कमी है, प्रयोगशाला में आवश्यक उपकरण नहीं है तथा होस्टल में पानी की पर्याप्त आपूर्ति नहीं है। कलेक्टर श्री सिंह ने विद्यार्थियों को आश्वस्त किया कि कुछ दिनों में उनकी समस्याओं का निराकरण कर दिया जाएगा। उन्होने एसडीएम श्री बड़ोले को निर्देश दिये कि कल गुरूवार को फिर से स्कूल का विस्तृत निरीक्षण कर समस्याएं पता लगाएं और उनके निराकरण की व्यवस्थाएं करें। कलेक्टर श्री सिंह ने विद्यार्थियों से कहा कि हायर सेकेण्ड्री स्तर के विद्यार्थियों को नीट और जेईई परीक्षा की तैयारी के लिये ऑनलाइन कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी। उन्होने कहा कि बच्चे सिर्फ मेहनत करें, उनके स्कूल व होस्टल में हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आई कि विद्यालय में आवश्यक सामग्री के लिये टेण्डर में जिस एजेन्सी को अधिकृत किया गया है, उसके द्वारा सामग्री समय पर नहीं भेजी जा रही है, जिससे विद्यार्थियों को परेशानी आ रही है, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम श्री बड़ोले को टेण्डर प्रक्रिया दोबारा करते हुए विद्यालय को सामग्री प्रदाय की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये।