ब्रेकिंग
गुर्जर गौरव कल्याण परिषद, इंदौर का आठवां प्रतिभा सम्मान समारोह 13 जुलाई को — प्रतिभाशाली विद्यार्थिय... पेट्रोल पंप-आरटीआई एक्टिविस्ट ऑडियो मामला -  6 माह पुरानी निकली ऑडियो, ऑडियो के जुलाई में अचानक बाह... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 11 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे...

Harda news: भैंस चोरी के मामले में 5 आरोपीयो पर केस दर्ज , भैंस बरामद  पिकअप वाहन जब्त, इन धाराओं में होगी कार्यवाही।

हरदा। जिला पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा एसडीओपी खिरकिया के निर्देशन में थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में छीपाबड पुलिस टीम द्वारा थाना छीपाबड के अपराध क्रं. 281/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. मे चोरी गयी 05 भैंसो के संबंध मे तलाश पतारसी के दौरान आज दिनांक 05/08/24 को मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर संदेहीयो की धरपकड कर व सायबर सेल की मदद से भैंस चोरी कर तस्करी करने वाले आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया व आरोपीयो से चोरी गयी भैसे व भैंस का परिवहन करने वाले पिकअप वाहन क्रं. MP42G2781 को जप्त किया। एवं एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश पतारसी जारी है।

प्रकरण मे आरोपीयो द्वारा भैंसो के साथ क्रूरता पूर्वक परिवहन करने के संबंध में पशु क्रूरता अधि. व गौवंश वध निषेध अधिनियम की धारा बढाई गयी। आरोपीयो को मानननीय न्यायालय पेश किया जाता है।

 

गिरफ्तार आरोपीयो का नाम ।

1 अकरम पिता अय्युब निवासी खेडा छीपाबड

- Install Android App -

2. सुनील पिता ओमप्रकाश शर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी खेडा छीपाबड

3. राजा पिता शहजाद खान उम्र 28 वर्ष निवासी चकलठी थाना रेहटी

4. राजेन्द्र उर्फ गौरव पिता राकेश बलाई उम्र 18 वर्ष 02 माह निवासी नीमसराय

5. संदीप पिता मोहन बंजारा उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड क्रं. 10 फोकटपुरा खिरकिया

सराहनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनोजसिंह, उनि संतोष श्रीवास्तव उनि पुरूषोत्तम गौर, सुबेदार उमेश ठाकुर, राउनि देवकरण उइके, सउनि के के दीक्षित, सउवि विनोद बरखने, प्रआर. 79 हर्षवर्धन चौरसे, प्रआर 128 कंचन सिंह, प्रआर. 213 मोहन चौधरी, आर.94 यशवंत जोठे. 161 त्रिवेन्द्र तोमर, 277 रखेन्द्र गोयल, 272 हिम्मत. 392 परमानंद, आर मनोज दोहरे, प्रआर वा. सुनील बघेल की महत्तवपूर्ण भूमिका रही है।