ब्रेकिंग
हरदा: सचिन सेन केशशिल्पी मंडल हरदा के अध्यक्ष बने !  आज मप्र का मौसम मिला जुला कहीं बारिश तो गर्मी उमस: प्रदेश के अधिकांश जिलों में दोपहर तक छाए रहेंगे ब... अमेरिका मे 2 इजरायल कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या: इजराइल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कड़ी प्रतिक्र... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हंडिया : भारतीय सेना के शौर्य और वीरता के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा, हंडिया : सिनर्जी संस्थान के तत्वावधान में आयोजित की गई स्टेकहोल्डर बैठक: युवाओं ने रखे अपने विचार सिराली: आदिवासी किसान ने अनाज व्यापारी पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, मंडी सचिव से की शिकायत, जाने गेहूं... शूटिंग सिखाने के बहाने मोहसिन हिन्दू लड़कियों से करता था गंदी हरकत: पुलिस को मोहसिन के मोबाइल में मि... Big breaking news: टिमरनी: करताना पुलिस ने पांच रेत माफियाओं को गिरफ्तार किया, भेजा जेल, दो ट्रेक्टर... मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और करोड़ों के कार्यों का भूमिपूजन किया: सिव...

Harda: संस्कार स्कूल में पालक को छात्रा की टीसी देने के उपरांत भी विद्यालय में आकर अभ्रदता पूर्ण अपशब्दों का प्रयोग किया, जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन!

हरदा। सोमवार को हरदा जिले के सोसायटी फॉर प्रायवेट स्कूल डायरेक्टर संगठन के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को एक शिकायत आवेदन सौंपा गया। ज्ञापन में प्रावेत स्कूल डायरेक्टर संगठन के जिला अध्यक्ष नवीन पांडे ने मांग की है कि प्रायवेट स्कूल में कुछ पालक अभद्रता करते है। एक तो स्कूल की फीस साम्य पर नहीं करते और पालक बिना शिक्षण शुल्क जमा किये ही स्थानान्तरण प्रमाण पत्र की मांग करते है। परंतु जब अशासकीय शिक्षण संस्थाओं द्वारा पहले बकाया शिक्षण शुल्क जमा करने का कहा जाता है तो यह पालक संस्था में आकर अभद्रता पूर्ण एवं अनुचित गाली गलौच कर उच्च अधिकारियों के समक्ष संस्था की शिकायत लेकर पहुँच जाते है। ऐसी स्थित में उच्चाधिकारियों द्वारा सिर्फ पालकों का पक्ष सुनकर एक तरफा कार्यवाही कर संस्थाओं को टी सी प्रदाय करने हेतु आदेशित किया जाता है । ऐसी स्थिति में हमारा पक्ष सुना जाए। और एक आदेश निकाला जाए कि सभी पालक स्कूल की फीस जमा करके ही टीसी ले। ज्ञापन सौंपते समय बड़ी संख्या जिले के समस्त प्रायवेट स्कूल के संचालक मौजूद थे।

- Install Android App -

क्या है ज्ञापन में।

 

प्रति,

श्रीमान् जिला शिक्षा अधिकारी, जिला हरदा

 

विषय – अशासकीय शालाओं के संचालन में आ रही समस्याओं के बाबत्। महोदजयी

 

उपर्युक्त विषयान्तर्गत लेख है कि अशासकीय शालाओं के संचालन में संचालको को वर्तमान में विभिन्न प्रकार की समस्याओं से सामना करना पड़ रहा है जो कि निम्नानसुार है –

 

1. महोदजयी अशासकीय शालाओं में कुछ पालक बिना शिक्षण शुल्क जमा किये ही स्थानान्तरण प्रमाण पत्र की मांग करते है। परंतु जब अशासकीय शिक्षण संस्थाओं द्वारा पहले बकाया शिक्षण शुल्क जमा करने का कहा जाता है तो यह पालक संस्था में आकर अभद्रता पूर्ण एवं अनुचित गाली गलौच कर उच्च अधिकारियों के समक्ष संस्था की शिकायत लेकर पहुँच जाते है। ऐसी स्थित में उच्चाधिकारियों द्वारा सिर्फ पालकों का पक्ष सुनकर एक तरफा कार्यवाही कर संस्थाओं को टी सी प्रदाय करने हेतु आदेशित किया जाता है ।

 

महोदय जी आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त संबंध में कार्यवाही करने से पूर्व एक बार संस्था प्रमुखों का पक्ष भी सुना जाये। शिक्षण शुल्क जमा करने के संबंध में संस्था द्वारा पालको पर्याप्त समय एवं समय-समय पर मौखिक एवं लिखित सूचना के माध्यम से भी अवगत कराया जाता है। महोदयजी परंतु कुछ पालको द्वारा फिर भी अशासकीय विद्यालयों में आकर संस्था प्रमुखो से अभ्रदता पूर्ण व्यहवहार कर विभिन्न प्रकार से राजनीतिक एवं आधिकारिक रूप से दबाब बनाकर विद्यालय संचालन में अवरोध उत्पन्न किया जाता है।

 

महोदजयी से निवेदन है कि संपूर्ण शिक्षण शुल्क जमा करने के पश्चात ही पालको को टी सी/अंकसूची / माइग्रेशन या अन्य कोई अनिवार्य दस्तावेज प्रदाय किये जाने सबंधी एक आदेश आपके द्वारा निकाला जाये।

 

उपरोक्त संबंध में एक आदेश कमांक 3574/ मान्यता / 2023 दिनांक 26.05.2023 को कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला नर्मदापुरम द्वारा भी दिया गया था आदेश की छायाप्रति संलग्न है।

 

2 महोदयजी अशासकीय विद्यालयों से टीसी प्राप्त पालको पर शासकीय विद्यालयों द्वारा संकल एवं जिला शिक्षा अधिकारी से टीसी पर प्रति हस्ताक्षर करने हेतु अनावश्यक रूप से बाध्य किया जाता है। महोदयजी जिला स्तर पर प्रतिहस्ताक्षर की बाध्यता को समाप्त किया जावे एवं उपरोक्त संबंध में कार्यालय की ओर से एक आदेश निकाला जाये जिसमें प्रतिहस्ताक्षर की बाध्यता को समाप्त किया जावे जिससे पालक अनावश्यक रूप से परेशान न हो।

 

महोदय उपरोक्त संदर्भ में एक घटना दिनांक 10.08.2024 को संस्कार विद्यापीठ स्कूल हरदा जिला हरदा में घटित हुई। जिसमें पालक को छात्रा की टीसी देने के उपरांत भी विद्यालय में आकर अभ्रदता पूर्ण अपशब्दों का प्रयोग कर प्रबंधन को धमकी दी गई। महोदय संगठन आपसे निवेदन करता है कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति भविष्य में पालको द्वारा न की जाये। संस्थाओं को भी अपना पक्ष प्रस्तुत करने का संपूर्ण मौका दिया जाये।

 

संगठन को शासन से अपेक्षा ही नहीं वरण पूर्ण विश्वास है कि आप अशासकीय शालाओं के संचालन में आ रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधन करने की कृपा करें।

 

जिलाध्यक्ष नवीन पाण्डे