हरदा घर तिरंगा अभियान के तहत कलेक्टर श्री आदित्य सिंह के मार्गदर्शन में प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं इसी क्रम में सोमवार रात्रि में
जिला पुलिस बल हरदा, के तत्वाधान में “हर घर तिरंगा अभियान” के तहत तिरंगा संगीत एवं तिरंगा सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर कलेक्टर श्री आदित्य सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे, जिला पंचायत सीईओ श्री रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा एवं वन मंडलाधिकारी श्री अनिल चोपड़ा सहित अधिकारी कर्मचारी एवं नागरिकगण उपस्थित थे। इस अवसर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां गई । जिला पंचायत सीईओ श्री सिसोनिया ने ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गीत की प्रस्तुति दी। इसके साथ ही पुलिस बल के अधिकारियों ने भी गीतों की प्रस्तुति दी। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्री आदित्य सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे ने मां सरस्वती की फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।