ब्रेकिंग
नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 वर्ष का कठोर कारावास , चार हजार रूपये के अर्थदण्ड से भ... निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण कराएं : कलेक्टर श्री जैन ने विकास कार्यो की समीक... सभी बच्चों का स्कूल में प्रवेश दिलाएं, कोई भी बच्चा स्कूल जाने से न छूटे, एक पौधा मां के नाम अभियान ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 12 जुलाई 2025 का राशिफल , जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गुरुपूर्णिमा पर लापता हुईं दो नाबालिग बालिकाएं 24 घंटे में इंदौर से सकुशल दस्तयाब, दोनो बालिकाओं को ... KHF संगठन द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय सुनवारी में शिक्षा जागरूकता अभियान रैली निकाली गई हरदा नपा नगरीय क्षेत्र में ठेकेदार ने बनाई घटिया सीसी रोड , उखड़ने लगी गिट्टियां, भाजपा नेता डॉक्टर ... गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया । हंडिया: अज्ञात चोर मीडियाकर्मी की मोटरसाइकल चोरी कर ले भागा, मामा के घर से हुई चोरी छीपाबड़: बड़े भाई राजू ने छोटे भाई राजा की कर दी हत्या , हत्या का कारण बताया जा रहा मोबाइल

हरदा: पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही : अवैध मादक पदार्थ (एमडी ड्रग्स) के साथ बाइक सवार दो युवक गिरफ्तार ! 

हरदा। हरदा पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के मार्गदर्शन में पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। बीते दिनों भी एमडी ड्रग्स के साथ एक आरोपी को पकड़ा था। अब फिर नशे के धंधे में लिप्त बदमाशो को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया की थाना कोतवाली में बीती रात्रि में सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक काले रंग की बिना नंबर की पल्सर मोटरसायकल से फोर लाईन रोड पर अबगांव ब्रिज से हरदा आ रहे हैं । जिनके पास अवैध मादक पदार्थ (एमडी ड्रग्स) है। उक्त सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना कोतवाली हरदा स्टाफ द्वारा तत्काल कार्यवाही कर मोटरसायकल चालक हरि राजपूत पिता रतन सिंह राजपत उम्र 34 साल निवासी ग्राम बैडी थाना हडिया जिला हरदा तथा पीछे बैठने वाले अरुण विश्रोई पिता कैलाश विश्नोई उम्र 31 साल निवासी ग्रामबैडी थाना हंडिया जिला हरदा को पकड़ा गया ।

आरोपी हरि राजपूत से घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की काले रंग की मोटरसायकल तथा आरोपी अरुण विश्नोई के लोवर के जेब से अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स कुल मात्रा 05.00 ग्राम कीमती करीबन 1,00,000/- रूपए (एक लाख रुपये) जप्त किया गया।

दोनों आरोपीगणों के विरुद्ध थाना कोतवाली हरदा पर अपराध क्रमांक 431/24 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।

 

उक्त कार्यवाही में इनकी रही महत्पूर्ण भूमिका। थाना कोतवाली हरदा से निरीक्षक प्रहलाद सिंह मर्सकोले, सूबेदार उमेश ठाकुर सायबर सेल हरदा, उनि पुरुषोत्तम गौर, उनि सीताराम पटेल, प्र. आर. 116 तुषार धनगर, प्र.आर. 258 शिवशंकर चौरे, प्र.आर. 329 अमित बौरासी, आर. 326 वीरेंद्र राजपूत, आर.294 मुकेश वर्मा, सैनिक 38 अभिषेक तिवारी, सैनिक 100 गौरव एवं सायबर सेल हरदा आर. कमलेश परिहार, आर. लोकेश सातपुते, आर. मनोज दोहरे की विशेष भूमिका रही।

- Install Android App -

नाम आरोपी 1. हरि राजपूत पिता रतन सिंह राजपत उम्र 34 साल निवासी ग्राम बैडी थाना हडिया जिला हरदा

2. अरुण विश्नोई पिता कैलाश विश्नोई उम्र 31 साल निवासी ग्राम बैडी थाना हंडिया जिला हरदा।

जप्ती सामग्री

– 1. एमडी ड्रग्स कुल मात्रा 05.00 ग्राम कीमती करीबन 1,00,000/- रूपये 

2. एक काले रंग की बिना नंबर की पल्सर मोटरसायकल