ब्रेकिंग
हरदा: ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मिलेगा मात्र 5 रुपये में नवीन विद्युत कनेक्शन, जाने कैसे करे ... हरदा: मरीज को लगाया सफलतापूर्वक पेस मेकर, पहली बार में हुए दो सफल पेस मेकर ऑपरेशन भोपाल: हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बनाकार ब्लैकमेल करने वाले मुस्लिम युवकों ... पहलगाम आतंकी हमले की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने की कड़ी निंदा, पाकिस्तान को लगा जोरदार झटका हंडिया: राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में पहुंच रखने वाले दबंग नर्मदा नदी किनारे , चला रहे दर्जनों ... हरदा: पंचतीर्थ बनाकर भाजपा ने दिया बाबा साहब को सम्मान: सीमा सिंह पहलगाम : हमला पाकिस्तान प्रायोजित, लेकिन क्या केंद्र सरकार की नाकामी कुछ कम है? Harda: पशुपालक अपने दुधारू पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान कराएं हरदा: भा.ज.पा. मंडल अध्यक्ष के बयान पर कांग्रेस नेताओ ने किया पलटवार, प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिखाया... हरदा: कमिश्नर श्री तिवारी ने जनपद कार्यालय के सभी कक्षों के बाहर शाखा का नाम लिखवाने तथा अधिकारी कर्...

वन विभाग टीम को देखकर भागे बदमाश, अवैध सागौन एवं मौके से दो मोटर सायकल जप्‍त

अनिल उपाध्याय  खातेगांव । बुधवार सुबह 04.50 AM पर मुखबीर से प्राप्‍त सूचना के आधार पर वन परिक्षेत्र कन्‍नौद अंतर्गत कन्‍नौद-सोनखेड़ी मार्ग कच्‍चे रास्‍ता राजस्‍व क्षेत्र से मोटर सायकिलों के द्वारा अवैध सागौन इमारती काष्‍ठ को परिवहन किया जा रहा है । वन परिक्षेत्र कन्‍नौद स्‍टाफ द्वारा मुखबीर द्वारा बताए गए मार्ग पर पहुँचे तो देखा कि ग्राम सोनखेड़ी कच्‍चे रास्‍ते पर मोटर साईकिलों पर अवैध सागौन ईमारती लट्ठा परिवहन करते दिखाई दिए वनस्‍टाफ द्वारा उनको रोकने का प्रयास किया किन्‍तु आरोपी वनस्‍टाफ को देख मोटरसायकल व इमारती काष्‍ठ छोड़कर फरार हो गए । मौके से 03 नग सागौन सिल्‍ली एवं दो मोटर साईकिल जप्‍त कर वन परिसर कन्‍नौद लाया गया एवं जप्‍त काष्‍ठ का नापजोक किया गया जिसकी मात्रा 03/0.304 कीमत 20020 रू. है । जिसका वन अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई । जप्ती कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी सृजन जाधव, श्री केदारनाराययण कलम, श्री अजय श्रीवास वनपाल, पप्‍पूसिंह जामले, नमित तिवारी, राधेश्‍याम नरगावे वनरक्षक एवं मनफूल धावरी वाहन चालक द्वारा की गई।

- Install Android App -

———–