ब्रेकिंग
सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न -मध्यप्रदेश बिश्नोई समाज का 34 वा सामुहिक विवाह सम्मेलन श्री जम्भेश्वर ... हरदा: जिला और ब्लॉक स्तर पर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 1 मई से आयोजित होंगे Aaj ka rashifal: आज दिनांक 27 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मिलेगा मात्र 5 रुपये में नवीन विद्युत कनेक्शन, जाने कैसे करे ... हरदा: मरीज को लगाया सफलतापूर्वक पेस मेकर, पहली बार में हुए दो सफल पेस मेकर ऑपरेशन भोपाल: हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बनाकार ब्लैकमेल करने वाले मुस्लिम युवकों ... पहलगाम आतंकी हमले की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने की कड़ी निंदा, पाकिस्तान को लगा जोरदार झटका हंडिया: राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में पहुंच रखने वाले दबंग नर्मदा नदी किनारे , चला रहे दर्जनों ... हरदा: पंचतीर्थ बनाकर भाजपा ने दिया बाबा साहब को सम्मान: सीमा सिंह पहलगाम : हमला पाकिस्तान प्रायोजित, लेकिन क्या केंद्र सरकार की नाकामी कुछ कम है?

बड़ी दुखद खबर: दर्दनाक हादसा देवास जिले के 6 लोगों की मौत; खाटू श्याम के दर्शन के लिए गए थे।

राजस्थान के बूंदी में सड़क हादसा, विधायक ने परिजनो से की बात

अनिल उपाध्याय 

खातेगांव/देवास/MP : राजस्थान के बूंदी में हुए सड़क हादसे में मध्यप्रदेश के 6 लोगों की मौत हो गई। तीन लोग घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल एक युवक को कोटा रेफर किया गया है। शव कार में बुरी तरह फंस गए थे। क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकाला गया।

कार सवार देवास जिले के सतवास तहसील के बैडागाव निवासी हैं, जो खाटूश्याम के दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसा रविवार सुबह करीब 4 बजे हिंडोली इलाके के जयपुर नेशनल हाईवे (NH21) पर हुआ।

एसपी हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि मध्यप्रदेश के देवास जिले से 9 लोग 14 सितंबर की रात खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए निकले थे। कोटा होती हुई इनकी गाड़ी हिंडोली पहुंची थी। हिंडोली थाना क्षेत्र के हाईवे की पुलिया के पास (लघधरिया भैरू जी के स्थान) गलत साइड से आकर भारी वाहन ने कार को टक्कर मार दी।

सड़क हादसे में मध्यप्रदेश के 6 लोगों की मौत हो गई,कार के उड़े परखच्चे

एसपी हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि कार के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। कार सवार बुरी तरह फंस गए। कार में सवार मदन पिता शकरू नायक निवासी बेड़ाखाल, मांगीलाल पिता ऊंकार निवासी बेड़ाखाल, महेश पिता बादशाह निवासी बेड़ाखाल, राजेश और पूनम की मौत हो गई। एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

- Install Android App -

मनोज पिता रवि नायक निवासी पोखर खुर्द, प्रदीप पिता मांगी लाल निवासी धांसड और अनिकेत पिता राजेश निवासी बेड़ाखाल घायल हैं। इनमें से प्रदीप की हालत गंभीर है। उसे कोटा रेफर किया गया है। बाकी दोनों घायलों का इलाज बूंदी में चल रहा है।

घायलों का इलाज बूंदी अस्पताल में चल रहा है,शवों को निकालने के लिए करनी पड़ी मशक्कत

एसपी ने बताया कि हादसे से पहले सदर थाने के एएसआई हरिशंकर शर्मा गश्त पर निकले थे। उसी दौरान उन्हें राहगीर ने हादसे की सूचना दी। सूचना मिलने पर एएसआई मौके पर पहुंचे और संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस को सूचना दी। मौके पर शव कार में बुरी तरह फंसे हुए थे। शवों को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। क्रेन की मदद से शवों को निकाला गया।

बागली विधायक ने की परिजनों से बात

बागली विधायक मुरली भंवरा ने इस हादसे को लेकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। भंवरा ने दैनिक भास्कर को बताया कि परिवार जनों से उनकी बात हुई है। दुख की इस घड़ी में सरकार परिवार के साथ खड़ी है।

सीएम को भी इस घटना से अवगत करा दिया गया है। राजस्थान के अधिकारियों से भी बात हो रही है। घायलों को अच्छे से अच्छा इलाज मिले इसकी व्यवस्था की जा रही है। ये सभी बंजारा समुदाय से आते हैं। टीम पता कर रही है कि इनके पास संबल कार्ड है या नहीं। सरकार की ओर से परिवार को आर्थिक सहयोग भी किया जाएगा।

——