हरदा। थाना परिसर में रविवार को आनंद चतुर्थी एवं ईद उल मिलादुन्नबी को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजित हुई बैठक में नायब तहसीलदार नितिन राय थाना प्रभारी विवेक यादव एस आई अमर सिंह मालवीय एएस आईं शंकर सिंह मीणा सरपंच प्रतिनिधि संदेश यादव उपस्थित रहे। थाना प्रभारी ने बताया कि डीजे को स्लो आवाज में बजाया जाए एवं आंवली घाट एवं भिलाडिया घाट मैं मूर्ति विसर्जन करना प्रतिबंधित रहेगा और मूर्ति विसर्जन नाहरकोला खुर्द गंजाल नदी पर मूर्ति विसर्जन किया जाए इस अवसर पर ग्रामीण दीपू साहू चरण प्रजापति संदीप यादव प्रफुल्ल यादव सहित अन्य ग्रामीण और पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
प्रदीप यादव रिपोर्टर