ब्रेकिंग
पेट्रोल पंप-आरटीआई एक्टिविस्ट ऑडियो मामला -  6 माह पुरानी निकली ऑडियो, ऑडियो के जुलाई में अचानक बाह... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 11 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से

Big breaking news हरदा: छिपाबड़ थाना क्षेत्र में पांच साल की मासूम के साथ दरिंदे ने किया मुंह काला, सिराली अस्पताल में भर्ती मासूम! समाज के लोगो में आक्रोश!

हरदा : जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र में एक 5 वर्षीय मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद छीपाबड़ पुलिस जांच में जुट गई।।सोमवार देर रात बालिका को परिजन सिराली थाना लेकर पहुंचे। पुलिस ने बालिका को इलाज के लिए सिराली अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जाता है। की छिपाबड़ थाना क्षेत्र के एक गांव में आरोपी युवक अपने मामा के गांव में पिछले आठ दस दिन से रह रहा था। आरोपी का नाम सुनील कोरकू उम्र 21 वर्ष ग्राम खारी टिमरनी जिला खंडवा का निवासी बताया जा रहा है।

घ्ठना सोमवार की है। आरोपी युवक ने मासूम को बहला फुसलाकर  गांव के करीब नदी के पास ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची को गांव के ही राहगीर ने देखा और परिजनों को सुचना दी।

तब सभी लोग एकत्रित होकर नदी के पास पहुंचे। आरोपी युवक भाग गया। परिजन  बच्ची को छीपाबड़ और सिराली थाना लेकर पहुंचे ।जहां पुलिस बच्ची को मेडिकल के लिए सिराली अस्पताल लेकर पहुंची। जहा डॉक्टरो द्वारा बालिका का मेडिकल करवाया गया। बालिका का उपचार चल रहा है।

- Install Android App -

परिजनों सहित सेन समाज के लोगो का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।इधर मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना की जानकारी लगते ही। टिमरनी सिराली विधायक अभिजीत शाह भी अस्पताल पहुंचे। परिजनो से मुलाकात की। बालिका के स्वास्थ के बारे में जानकारी ली। और ऐसी घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपी पर कठोर कार्यवाही की बात कही है। उन्होंने पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को फोन लगाकर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तार करने की बात कही ।

इधर आक्रोशित समाज के लोगो ने बताया कि आरोपी का एनकाउंटर किया जाए।

वही सूत्रों की माने तो आरोपी युवक कुछ दिन पहले जेल से बाहर आया था। आरोपी खंडवा जिले का निवासी है। खबर लिखे जाने तक परिजन और समाज के लोग वहीं अस्पताल और थाने में है।

हरदा एसपी अभिनव चौकसे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए देर रात्रि ही आरोपी की तलाश केलिए पुलिस टीम रवाना कर दी।