ब्रेकिंग
हरदा: हंडिया व रहटगांव के रोजगार मेलों में 46 युवा चयनित हुए हरदा: खनिज विभाग ने रेत के अवैध परिवहन करते एक ट्रेक्टर किया जप्त कलेक्टर श्री सिंह बोले वनग्रामों में कैम्प लगाकर ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलायेंगे ! वनग्... अपूर्ण पेयजल योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करें, पूर्ण पेयजल योजनाओं को पंचायतों को सौंपें कलेक्टर श्री सिं... Kheti kisani: खिरकिया : महिला किसान दिवस महिला कृषकों ने खेती में अपने- अपने अनुभव साझा किये शरदसुपरमून सबसे चमकीला और सबसे बड़ा दिखेगा आज (17 अक्‍टूबर ) शाम – सारिका हंडिया: ग्राम हंडिया के वार्ड क्रमांक 8 में 8 दिनों से पेयजल व्यवस्था ठप्प, परेशान होकर महिलाएं पहुं... अगर बनना है करोड़पति तो इन मूर्तियो को घर मे करे स्थापित, किन 7 मूर्तियां घर मे होती माँ लक्ष्मी की क... Ladli Behna Yojana: दीपावली का त्यौहार सामने है लाड़ली बहनो की उम्मीद बड़ी क्या इस दिवाली पर मिलेगे ... Shadi Loan Yojana: शादी के लिए सरकार देगी 40 लाख रुपए का लोन, ऐसे करे आवेदन

शक्ति अभिनन्दन अभियान’’ के तहत कार्यक्रम सम्पन्न,मैं निडर हूं’’ की थीम पर बालिकाओं ने ली सेल्फी

हरदा / गांधी जयंती से 11 अक्टूबर तक महिला एवं बालिका सशक्तिकरण जागरूकता के लिये ‘शक्ति अभिनंदन अभियान’ आयोजित किये जा रहे हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि अभियान के तहत गुरूवार को बालगृह भवन बायपास रोड़ हरदा में संचालित सशक्त वाहिनी कक्षा की बालिकाओं से साइबर सिक्योरिटी व सोशल मीडिया सिक्योरिटी विषय पर, चर्चा की गई।

खिरकिया में शक्ति संगठन कार्यक्रम आयोजित हुआ

जनपद पंचायत खिरकिया के सभाकक्ष में विकासखण्ड स्तरीय शक्ति संगठन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में खिरकिया नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती इन्द्रजीत महेन्द्र खनुजा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री रानू दशरथ पटेल उपस्थित थे।

टिमरनी के कार्यक्रम में सायबर सुरक्षा व महिला सुरक्षा संबंधी प्रावधानों की जानकारी दी

- Install Android App -

शक्ति अभिनंदन कार्यक्रम के अंतर्गत परियोजना टिमरनी में जनपद पंचायत के सभाकक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी श्रीमती अंशु तिवारी के द्वारा 10 दिवसीय कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस कार्यक्रम में तिनका सामाजिक संस्था से उपस्थित सुश्री मोना खरे के द्वारा मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण देते हुए महिला सुरक्षा के बारे में बताया। महिला वकील श्रीमती माधुरी कौशल के द्वारा घरेलू हिंसा के संबंध में बताया। एसडीओपी श्रीमती आकांक्षा तलैया के द्वारा महिला सुरक्षा व सायबर सुरक्षा के बारे में बताया।

उन्होने किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी व्यक्तिगत जानकारी कभी भी साझा न करने की सलाह दी। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री महेश बड़ोले ने कहा कि नारी ही वह आधार स्तंभ है जिस पर परिवार का वर्तमान व भविष्य टिका रहता है। स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा उपस्थित महिलाओं की स्वास्थ जांच की एवम डॉ राजेश छलौत्रे के द्वारा मानसिक स्वास्थ के बारे में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर महिलाओं के द्वारा महिला सशक्तिकरण पर पेंटिंग बनाई जिसका अवलोकन अतिथियों द्वारा किया गया।

मैं निडर हूं’’ की थीम पर बालिकाओं ने ली सेल्फी

शक्ति अभिनंदन अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्र पलासनेर, कुकरावद, रेलवा व हंडिया में बालिकाओं को साइबर सुरक्षा की जानकारी दी एवं आत्मरक्षा के लिये कराटे, जूडो आदि सीखने हेतु प्रेरित किया गया एवं ‘‘मैं निडर हूं’’ विषय पर चर्चा कर सेल्फी ली गई।