ब्रेकिंग
हरदा सिराली: बाइक सवार युवकों ने 6 साल के मासूम को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत ! परिवार में छाया मातम टिमरनी: संघ से जुड़े स्वर्गीय श्री शेषनारायण राठौर के निधन के बाद दिव्यांग बेटी के भाई बने कांग्रेस ... नर्मदापूरम : जिले के ग्राम कोटल्या खेड़ी बना शराबियों का अड्डा, गांव में कचरे के ढेर में शराब की खाल... सिवनी मालवा: न्यायालय के कंप्यूटर प्रिंटर मे घुसा साँप न्यायालय में मच गया हड़कंप, 20 मिनिट रुक गया ... सिवनी मालवा: नवरात्री में मंदिर मे महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को भेजा जेल !  आरोपी भाजपा पिछड़ा ... हरदा: यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर चालानी कार्यवाही की ! 20 वाहनों के चाला... खुशियों की दास्तां :स्वसहायता समूह से जुड़ी दुर्गाबाई, पहले सिलाई का काम फिर आय बढ़ी तो किराना दुकान... हरदा: आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही जिले में मिनी अवैध शराब के 12 अड्डों पर छापा मार कार्यवाही, शरा... पशुपालन गौवंश: हरदा जिले में पशुधन गणना कार्य के लिए संगणकों का द्वितीय प्रशिक्षण संपन्न हरदा: 33 केवी फीडर सोनतलाई, अबगांव खुर्द, कांकरिया व करताना से संबंधित क्षेत्र में 19 अक्टूबर को विद...

नर्मदापूरम : जिले के ग्राम कोटल्या खेड़ी बना शराबियों का अड्डा, गांव में कचरे के ढेर में शराब की खाली बांटल की भरमार! युवा पीढ़ी हो रही नशे की आदि, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्यवाही

नर्मदापुरम: जिले के ग्राम पंचायत कोटलाखेडी में दो तीन असामाजिक तत्व के लोगो ने इस गांव को शराब का अड्डा बना दिया। गांव की आबादी दो हजार से ज्यादा है। गांव के युवा अब शराब के नशे में आए दिन परिवार के लोगो से लड़ाई झगड़े करते है। युवा नशे के गर्त में जाकर अपना भविष्य खराब कर रहा है।

इन दिनों आप गांव की जिस गली में देखेगे वहां कचरा कम शराब की बोतल ज्यादा दिखेगी।

- Install Android App -

विगत कई दिनों से शासन ओर ठेकेदार की मिली भगत से इस गांव में अवैध शराब बिक्री कर रहे। कमलेश वर्मा राजा वर्मा जिससे समस्त ग्राम वासी आए दिन आपरेशन रहते है।

ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम पंचायत भवन को शराब का अड्डा बना कर रखा है। सरकारी भवन में शराब रखी जाती है। पंचायत द्वारा एवं ग्राम वासियों ने बार बार शिकायत की समझाया पर शराब बिक्री ना बंद की गई ना शासन द्वारा कोई कार्यवाही की गई। आए दिन ग्राम में बच्चे इसका शिकार हो रहे है।

ग्राम वासियों ने परेशान होकर 181 पर शिकायत की वीडियो ग्राफी की ओर प्रशासन को अवगत करा कर शीघ्र ही कार्यवाही कर अवैध शराब बिक्री बंद करने की मांग की।