ब्रेकिंग
मकड़ाई एक्सप्रेस की खबर का असर: खबर के बाद प्रशासन ने नोटिस जारी किए 4 कालोनाइजरों को नोटिस जारी किस... हरदा: खेत मालिक ने शराब के नशे में रखवाले मजदूर को स्कॉर्पियो वाहन से कुचलकर उतार दिया मौत के घाट, प... हरदा:  05 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी MP Free Laptop Yojana 2025: 12वीं में 75% लाने वालों की बल्ले-बल्ले, सीधे खाते में आएंगे ₹25,000! Aaj ka rashifal: आज दिनांक 24 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: किसानों की मुंग उपज समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए किसान कांग्रेस का धरना प्रदर्शन 24 मई को प्रदेश मंत्री विजय शाह ने तीसरी बार वीडियो जारी कर मांगी माफी: बोले यह मेरी भाषायी भूल थी मेरा उद्दे... हरदा: स्वच्छता अभियान चलाकर लोकमाता की जयंती पर किया कार्यक्रम प्रशासन की लापरवाही से खामियों से भरा रहा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जन आक्रोश गरमाया: ग्रामीण किसानों... भाजपा नेता  धाकड़ का सड़क पर सैक्स वाले वायरल वीडियो पर होगी कार्यवाही! पुलिस जांच हुई शुरू

हरदा सिराली: बाइक सवार युवकों ने 6 साल के मासूम को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत ! परिवार में छाया मातम

हरदा। जिले के  सिराली थाना क्षेत्र अंतर्गत मुण्डासेल गांव के बाहर सयानी नदी के पुल के पास आज सुबह करीबन 11 बजे के लगभग  बाइक सवार युवकों ने एक 6 साल के मासूम को टक्कर मारकर घायल कर दिया। जिसके कारण बालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। बालक की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

मकड़ाई एक्सप्रेस से चर्चा में टी आई निकिता विल्सन ने बताया कि अज्ञात बाइक सवार ने 6 वर्षीय मासूम मनोज पिता चम्पालाल कोरकू उम्र 06 साल निवासी मुंडासेल जो टक्कर मार दी। जिसके कारण बालक की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश ने जुट गई।

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। कैमरे में  बाइक सवार युवक दिखाई भी दे रहे है। कैमरे के फुटेज क्लियर नहीं है। ग्राम जिनवानिया में भी दुकान के कैमरे देखे लेकिन वहा आठ दिनों से कैमरे बंद पड़े हुए मिले । फिलहाल आरोपी की तलाश कर रहे है। आसपास क्षेत्र के कैमरे भी खंगाले जा रहे है।

- Install Android App -

उक्त बाइक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

सिराली पुलिस ने की अपील।

मोटर साइकिल काले रंग की जिसमे तीन व्यक्ति सवार है । मोटर साइकिल मे सवार तीन व्यक्तियो का हुलिया चालक ने सफेद रंग की शर्ट,पेन्ट ,बीच मे बैठा व्यक्ति सफेद शर्ट एवं काले रंग की पेन्ट एवं तीसरे नम्बर पर आखिरी मे बैठा व्यक्ति ने काले रंग शर्ट एवं सफेद पेंट/जीन्स पहनी हुई है। जिसके पीठ मे एक काले रंग का बैग है ।चालक उक्त मोटर साइकिल को लेकर अपने साथीयो के साथ जिनवानिया रोड की तरफ भगाकर ले गया । पुलिस इस मामले में जांच कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।।

 

इनका कहना है।

 बाइक की टक्कर से 6 साल के मासूम की मौत हुई हैं। मर्ग कायम कर , अज्ञात आरोपी बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश जारी है। वही ग्रामीण क्षेत्र में दुकानदार व्यापारियों और किसान अपने घर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाए। और उनको चालू रखे। ताकि कोई अप्रिय घटना दुर्घटना होने पर कैमरे की मदद ली जा सके। इससे पुलिस प्रशासन को सहयोग मिलेगा। और अपराध रुकेंगे।।

निकिता विल्सन टी आई 

सिराली थाना जिला हरदा