मकडाई एक्सप्रेस 24 मुंबई। सलमान खान को लेकर एक बार मिडिया सक्रिय हो गया है तो दूसरी और सुरक्षा ऐजेंसीयो की नीद भी उड़ गई है। दूसरी और भाजपा के नेता ने भी कह दिया सलमान को काले हिरन शिकार मामले मे माफी मांग लेनी चाहिए ।
सलमान को व्हाट्सएप पर धमकी मिली है। सलमान को धमकी भरा मैसेज करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी बताया है। बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद बॉलीवुड अभिनेता सलमान को अब Y+ सिक्योरिटी दी गई है। उनकी सुरक्षा में करीब 25 सुरक्षाकर्मी रहेंगे जिसमें 2 से 4 NSG कमांडो और पुलिस सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे।
व्हाट्सएप पर आया धमकी भरा मैसेज जानकारी के अनुसार मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा SMS मिला है। इसमें सलमान खान से लॉरेंस बिश्नोई के साथ लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी को खत्म करने के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग की गई है। यह मैसेज करने वाले ने दावा किया है कि वो सलमान और लॉरेंस गैंग में सुलह करवा देगा। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर पैसे नहीं दिए तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा। मुंबई पुलिस ने मामले को बहुत ही गंभीरता से लिया है और मामले की जांच में जुट गई है