हरदा: बाजार हुआ गुलजार : यातायात नियमों को DFO साहब के वाहन ने तोड़ा : महिला कांस्टेबल ने रोका फिर भी ले गए वाहन!
हरदा। आज धनतरेस के दिन बाजार में भारी भीड़ है। घंटाघर बाजार क्षेत्र सहित गर्ल्स स्कूल गणेश मंदिर से हनुमान मंदिर तक आमजन की सुविधाओं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात विभाग द्वारा बड़े वाहनों को अंदर प्रवेश करने पर बेरीकेट्स लगाकर रोक लगा दी गई है।
आज सुबह साढ़े 11 बजे डीएफओ लिखा हुआ सरकारी वाहन क्रमांक MP13ZK0526 गणेश मंदिर से सब्जी मंडी तक ट्रैफिक बंद होने के बाद भी सरकारी वाहन अंदर चला गया। वहां पर तैनात महिला कांस्टेबल बेचारी बेवस नजर आई , मना करने पर भी ड्राइवर ने वाहन से नीचे उतरकर बैरीकेटस हटाकर वाहन ले गया। और मुख्य मार्ग पर खड़ा कर खरीददारी की गई।
वही राहगीरों सहित अन्य खरीदी करने वाली महिलाओं बच्चों सहित मोटरसाइकिल चालकों को परेशानी हुई।इस प्रकार जिम्मेदार ही नियमों की अवहेलना करते नजर आए।