टिमरनी: किसान के खले में बने मकान में लगी आग, लगभग 15 टैंक भूसा और कृषि सामग्री जल कर हुई ख़ाक , ग्रामीणों और फायर बिग्रेड की मदद से आग पर पाया काबू।
टिमरनी। रविवार देर रात 9 बजे के लगभग थाना क्षेत्र के सुहागपुर में किसान रामनिवास गुर्जर के खले में बने मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और भूसे से भरे हुए पुराने मकान को आग की चपेट में ले लिया। आगजनी की घटना में मकान के दरवाजे लकड़ी ओर कृषि सामग्री जलकर खाक हो गई।
आग की लपेटे और धुआं देखकर पूरे गांव के लोग आग बुझने के लिए आगे आए। वही टिमरनी से फायर बिग्रेड बुलाई गई। और आग कर काबू पाया गया।
इधर ग्रामीणों की मदद से आसपास की मोटर टैंकर से ग्रामीणों ने आग को बुझाया । आगजनी से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। और एक बड़ी घटना होने से गांव लोगो ने बचा लिया नहीं तो पूरा गांव आग की चपेट में आ जाता। आग किस कारण से लगी अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। बताया जाता है कि उक्त स्थान पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए थे।
फिलहाल आग पर काबू पाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सास ली।