हरदा / जिले के वनग्रामों में निवासरत ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने तथा योजनाओं की जानकारी उन्हें देने के उद्देश्य से जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इन शिविरों में ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण तो किया ही जा रहा है साथ ही ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को टिमरनी विकासखण्ड के वनग्राम बोरी में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कलेक्टर श्री सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने अधिकारियों से कहा कि शिविर में प्राप्त शिकायतों व समस्याओं संबंधी आवेदनों का आज ही निराकरण करें।
भगवान बिरसामुण्डा स्वरोजगार योजना के तहत तीन हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र दिए
शिविर में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा भगवान बिरसामुण्डा स्वरोजगार योजना के तहत तीन हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। इनमें रामस्वरूप पुत्र मनीराम को लोडिंग वाहन क्रय करने के लिये 11.95 लाख रूपये, राहुल काजले को किराना दुकान के लिये 1.80 लाख तथा प्रीतम पुत्र दयाराम को एमपी ऑनलाइन कियोस्क व फोटोकॉपी दुकान स्थापित करने के लिये 2 लाख रूपये के स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये।