ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

हरदा जिले में अलग अलग थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ एम डी ड्रग्स, गांजा जब्त, आरोपियों पर केस दर्ज! 

हरदा।पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश के पालन में जिला पुलिस हरदा द्वारा गाँजा का अवैध कारोबार करने वाले अभियान चलाकर कार्यवाही की गई , पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक रामदास प्रजापति, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमति राजेश्ववरी महोबिया के निर्देशन में जिले के समस्त थानों द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए कई किलों गाँजा तथा एमडी.ड्रग्स जप्त कर अवैध रूप से गाँजा बेचने वालो पर मुकदमा दर्ज किया

अभियान के तहत निम्नानुसार थानों द्वारा कार्यवाही की गई

कोतवाली हरदाः- 1. 542/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत कार्यवाही कर आरोपी धृति मोहन राय पिता गणेश राय उम्र 27 साल निवासी काली मंदिर के पास रविन्द्र नाथ टैगौर वार्ड क्रमांक 30 हरदा से ग्राम अबगाँव फोरलाईन ब्रिज के नीचे छीपानेर रोड हरदा के पास अवैध मादक पदार्थ गांजा मय थैले सहित कुल 992 ग्राम कीमती 10,000 रुपये जप्त किया । 

2. 544/202 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट 1985 एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत कार्यवाही कर रोहित राजपूत पिता विष्मुप्रसाद राजपूत उम्र 22 साल निवासी गली नं. 01 दूध डेयरी हरदा साई आर्या कालोनी गेट के पास हरदा से आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ एम डी ड्रग्स 02.04 ग्राम कीमती 40,000/ रुपये जप्त किया।

 

सिविल लाईन – 1. 366/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत कार्यवाही कर आरोपी रिजवान पिता बसीर शेख उम्र 34 वर्ष नि. मानपुरा हरदा से अभिषेक ग्रीन वैली के पास बनी टप्तरी के पास से आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गाँजा कुल 600 ग्राम कीमत 12000 रुपये जप्त किया ।

- Install Android App -

2. 367/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत कार्यवाही कर आरोपी इन्नु उर्फ इरफान खांन पिता युसुफ खांन उम्र 38 साल निवासी मानपुरा हरदा से कुकरावत बस स्टैण्ड के पास अवैध मादक पदार्थ गाँजा कुल 800 ग्राम कीमती 14000/- रूपये जप्त किया ।

 

टिमरनी – 1. 506/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत कार्यवाही कर आरोपी बंटी कुचबदिया पिता चंदालाल कुचबंदिया उम्र 26 साल निवासी लाईन पार टिमरनी से बडी नहर की पुलिया छिदगांव मेंल रोड टिमरनी के पास अवैध मादक प्रदार्थ गांजे एक प्लास्टिक की पन्नी मे कुल 703 ग्राम कीमती 7000 रूपये जप्त किया ।

रहटगाँव 1. 305/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत कार्यवाही कर आरोपी शेख रफीक पिता शेख सुभान उम्र 39 साल निवासी ग्राम दूधकच्छ से भादूगांव रोड यात्री प्रतिक्षालय के पास टेमागांव अवैध मादक पदार्थ गांजा 510 ग्राम किमती 5000 रूपये जप्त किया ।

छीपाबड़- 1. 430/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत कार्यवाही कर आरोपी भाकरराम पिता जगमल झूरिया उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम प्रतापपुरा तहसील खिरकिया से हरदा खडंवा रोड टोल टेक्ट के पास ग्राम छीपाबड कुल मादक पदार्थ गांजा मय थैले सहित 535 ग्राम कीमती 5000 रुपये एक मोटरसायकल काले रंग की हीरो कम्पनी की किमती 70000 रूपये जप्त किया ।

2. 431/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत कार्यवाही कर आरोपी भाकरराम पिता जगमल झूरिया उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम प्रतापपुरा तहसील खिरकिया कुल मादक पदार्थ गांजा मय थैले सहित 670 ग्राम कीमती 5500 रुपये एक मोटरसायकल काले रंग की बजाज कम्पनी की किमती 30000 रूपये जप्त किया गया।