ब्रेकिंग
हरदा: भाजपा की जिला बैठक हुई सम्पन्न , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा, नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को दी ब... हंडिया:  हरदा विधायक डॉ. दोगने ने ग्राम हंडिया में विकास कार्यो का भूमि पूजन किया!  रहटगांव: स्वर्गीय माँगीलाल जी बटाने की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित !  चलती बस मे हाइवे पर लगी आग ! बस मे सवार सभी यात्री सकुशल फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग टिमरनी: वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा के तहत् प्रशिक्षण सह-जागरूकता अभियान कार्यकम मप्र.में जातिगत टिप्पणी पर दो पक्षों मे मारपीट अब तुम लोग कुर्सी पर बैठ रहे हो ! अपने घर के सामने कु... अलाव से निकली आग ने 3 लोगो को जलाया ! अलाव सेंकने के बाद आग को नही बुझाने पर भड़क गई आग हो गया बड़ा ह... जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने आज से प्रारम्भ होगा ‘‘नर्मदा पेडल फेस्ट’ सीधी में नायब तहसीलदार रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया!  काम कराने के बदले 25 हजार लेते लोकायुक्त ने रंग... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

बदमाशो ने भाई-बहन की स्कूटी को टक्कर मार गिराया!  लड़की को अपने साथ साथ जबरन ले जाने की कोशिश, करणी सैनिक थाने पहुंचे ,उसके बाद पुलिस ने आरोपियों को चंद घंटों में पकड़ा

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर। शहर मे आजकल बदमाश ज्यादा सक्रिय हो गए राह चलते लोगो को परेशान कर रहे है।शनिवार को देवास से इंदौर आए भाई-बहन को उनके वाहन को दो बदमाशों ने टक्कर मारकर गिरा दिया। फ़िर जबरन युवती का हाथ पकड़कर उसे साथ चलने का कहने लगे और युवक के साथ मारपीट भी की ।

क्या है पूरा मामला 

शहर के इन्दौर देवास बायपास पर शनिवार बायपास स्थित मालवा इंस्टिट्यूट के पास की घटना है। देवास निवासी 26 वर्षीय युवती भाई के साथ स्कूटर से स्वेटर खरीदने इंदौर आ रही थी । ब्रिज से उतरते वक्त बाइक (एमपी 09 वीक्यू 2824) के चालक ने ओवरटेक कर कट मारा जिससे स्कूटर सवार भाई और बहन असंतुलित होकर गिर गए। तभी बुलेट से दो युवक आए और युवती का हाथ पकड़ कर कहा हमारे साथ चलो।

भाई बहन की पिटाई करने लगे।

उनकी हरकत का विरोध करने पर कट मारने वाले युवकों ने युवती और उसके भाई की पिटाई शुरू कर दी। दोनों पर हेलमेट से हमला कर दिया। युवती को पकड़ा और स्कार्फ खींच कर नीचे पटक दिया।इस घटना पर ऑटो रिक्शा से आई एक महिला ने छिपकर वीडियो बनाया, जिसमें आरोपितों की बाइक के नंबर कैद हो गए। एक घंटे तक आरोपित युवती और उसके भाई से विवाद करते रहे।युवती ने अपने पिता को फोन पर घटना की जानकारी दी पिता की सूचना पर पुलिस पहुंची व आरोपितों को थाने ले गई।

- Install Android App -

पुलिस की घोर लापरवाही देर से पहुची मौके पर

जब मोबाइल पर युवती ने अपने पिता को रोते हुये घटना की जानकारी दी। युवती के पिता बीएनपी (देवास) में पदस्थ हैं।उन्होने इंटरनेट से लसूड़िया थाने के नंबर निकाले और पुलिस को घटना बताई। डायल-100 पर सुनवाई नहीं हुई। थाने को 1:12 पर बात हुई, लेकिन पुलिसवाले एक घन्टा लेट 2:12 पर मौके पर पहुंचे।

पिता ने कहा आरोपियो पर पुलिस का कार्यवाही न करना शर्मनाक है

 

घटना के दौरान एक ट्रैफिक सिपाही आया और कार्यवाही करने की बजाय आपसी विवाद बताकर वहां से निकल लिया। इस पर नाराज पीड़िता के पिता ने कहा देश के सबसे स्वच्छ शहर में ऐसी घटना होना शर्मनाक है। थाने पर भी पुलिसवालों ने सुनवाई नहीं की। उन्होंने बुलेट सवारों को छोड़ दिया।

करणी सेना के पहुचने पर पुलिस ने कार्यवाही की

खबर की जानकारी मिलते ही शाम को करणी सेना के पदाधिकारी थाने पहुंचे और पुलिस पर कार्यवाही करने का दबाव बनाया तब जाकर कार्यवाही की। टीआई तारेश सोनी के मुताबिक आरोपित गोविंद पुत्र राधेश्याम शर्मा निवासी पीपीओ बादशाह हरियाणा और योगेश बलजीत शर्मा निवासी दुपलदुर्ग हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपित मालवा काउंट्री टाउनशिप बायपास में रहते है।