हरदा : विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं हरदा कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर हरदा जिले के ग्राम रोलगांव में स्थित भिलट देव जन्म स्थली को विकसित कर भीलट देव लोक घोषित किए जाने की मांग की गई है।
- Install Android App -
हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा मुख्यमंत्री व हरदा कलेक्टर को प्रेषित किए गए पत्र में लेख किया गया है कि हरदा जिले के ग्राम रोलगांव में माचक नदी के किनारे भिलट देव बाबा की जन्म स्थली है, जहां पर उनका मंदिर बना हुआ है। जो की काफी प्राचीन व ऐतिहासिक है यहां पर प्राचीन बड़ी होत बनी हुई है, जिसमें उनकी माता के द्वारा प्राचीन समय में दूध से दही, मही, घी निकालकर एकत्रित किया जाता था। जिसे संरक्षित कर सवारने की आवश्यकता है।
चौधरी मोहन गुर्जर मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है | आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है। आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |