मकड़ाई एक्सप्रेस 24 जबलपुर। छेडछाड़ का आरोपी जमानत पर जेल से बाहर आया और पिड़िता पर केस वापिस लेने का दबाब बनाया बात न मानने पर किया दुष्कृत्य।
आरोपी राजकमल चौधरी उम्र 44 वर्ष विगत 8 माह पूर्व बालिका से छेडछाड़ की थी। पुलिस ने बालिका और परिजनो की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।विगत दिनो आरोपी जमानत पर जेल से बाहर आया। आरोपी ने पीड़ित बालिका और परिजनों पर मामला वापिस लेने का दबाब बनाया।
पीड़िता के साथ आरोपी ने किया दुष्कर्म
5 दिसम्बर को आरोपी पीड़िता को अकेला पाकर घर में घुसा और मामला वापिस लेने का कहा पीड़िता ने इंकार कर दिया। जब बात बनते नज़र न आई तो उसने गुस्से में आकर पीड़िता के साथ दुष्कृत्य किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। कुछ समय बाद जब घरवालों ने पिड़िता को गुमसुम देख तो पूछा तो तब उसने रोते हुये अपने साथ हुई घटना बताई। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।पुलिस ने आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है।