ब्रेकिंग
Budget 2025: क्या PM Kisan की राशि बढ़कर ₹10,000 होगी? किसानों को बजट से मिल सकती है बड़ी राहत! कलयुगी छोटे भाई ने बुजुर्ग बड़े भाई और बुजुर्ग बेबा बहन के साथ की धोखाधड़ी, बुजुर्ग भाई बहन जनसुनवाई... Ladki Bahin Yojana: December की किस्त कब आएगी? मुख्यमंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी! जनकल्याण शिविरों का आयोजन जारी: "प्रशासन गांव की ओर" अभियान के तहत ग्रामीणों को उनके गांव में ही उपल... नर्मदा पेडल फेस्ट’’ के तहत रविवार को नागरिकों ने की साइकिलिंग सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल...

छीपाबड़: गिरमिट गैंगं से पुलिस ने साढ़े 6 लाख के सोने चांदी के जेवरात किए जब्त , अन्य आरोपियों की तलाश जारी! 8 चोरियों का हरदा एसपी ने किया खुलासा

हरदा। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे जी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा एसडीओपी के निर्देशन पर पुलिस थाना सिराली द्वारा सिराली पुलिस ने डकैती कीमत पर योजना बनाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया था। छीपाबड के ग्राम पिपल्याभारत, मक्तापुर, हसनपुरा, खिरकिया, कडौला राघौ, नहालीकलां, धौलपुर में लगातार हो रही चोरियों के सबंध में थाना सिराली में पकडे गये आरोपियो से पूछताछ की गयी।

जो कि आरोपियो ने थाना सिराली व थाना छीपाबड के आसपास के कई गांवों में चोरी करना कबूल किया। थाना छीपाबड पुलिस द्वारा आरोपियो को प्रोडक्शन वारंट पर मान. न्यायालय खिरकिया पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया।

पुलिस रिमांड में आरोपी रामजीवन पिता कालीचरण पारधी एवं राजेन्द्र उर्फ फुटीम पिता जगदीश पारधी से पूछताछ करने पर छीपाबड क्षेत्र के ग्राम पिपल्याभारत मे 02 चोरी, मक्तापुर मे 01 चोरी, हसनपुरा मे 01 चोरी खिरकिया मे 01 चोरी, कडौला राघौ मे 01 चोरी, नहालीकलां मे 01 चोरी, धौलपुर मे 01 चोरी मे कुल 08 चोरी करना कबूल किया।

आरोपी रामजीवन एवं आरोपी राजेन्द्रना उर्फ फुटीम पारधी के पास से लगभग 6 लाख 50 हजार रुपये के सोने व चांदी के गहने अपराधो में बरामद हुए 30 हजार और इनके फरार साथियों की धर पकड़ कर उनके हिस्से में आये सोने चांदी के जेवर व नगदी माल को बरामद किये जाने हेतु प्रयास जारी है।

गिरफ्तार आरोपी

1. राजेन्द्र उर्फ फुटीम पिता जगदीश पारधी उम्र 28 वर्ष निवासी धावडाघाट थाना शिवपुर जि. नर्मदापुरम

2. रामजीवन पिता कालीचरण चौहान उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम कुक्षी थाना किल्लौद खंडवा

- Install Android App -

3. विनोद पिता मंशाराम राठौर उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम नांदियाखेडा किल्लौद

4. अरूण पिता मंशाराम राठौर उम्र 32 साल निवासी धावडा घाट थाना शिवपुर नामगान

5. रामविलास पिता ठाकुरलाल राठौर उम्र 22 वर्ष निवासी नांदियाखेडा थाना किल्लौद

अभी 03 आरोपी फरार है।

सराहनीय कार्य – थाना प्रभारी निरी. मुकेश गौड, उनि प्रियंका पाठक, उनि खुशहाल बघेल, सउनि रंजीत पातुरकर, सउनि राजेन्द्र मीणा, प्रआर. 369 गजेन्द्र, 213 मोहन चौधरी का रहा।

 

Harda big news: चोर गिरोह ने फिर बड़ी चोरी की वारदात को दिया अंजाम, किसान के घर कुत्ते को बेहोश कर घर में घुसकर लाखो के सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी ले उड़े चोर!