हरदा: जिला कलेक्टर के आदेश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा जारी आदेश के तहत जिले में तापमान में अचानक आई गिरावट के कारण समस्त शासकीय/ अशासकीय/ सी.बी.एस.ई./ आई.सी.एस.ई/ माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं समस्त बोर्ड से सम्बद्ध प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पडने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए कक्षा
नर्सरी से 8वीं तक की समस्त शालाओं का संचालन किसी भी स्थिति में दिनांक 13.12.2024 से प्रातः 9:00 बजे से पूर्व न किया जावे।
परीक्षाएं निर्धारित समय-सारणी अनुसार यथावत संपन्न कराई जावें। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होकर आगामी आदेश तक लागू रहेगा