ब्रेकिंग
लोकायुक्त ने लेडी एसडीएम के ड्राईवर को डेढ़ लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा ! लेडी SDM पर भी हुई का... Big news: इन्दौर जा रही बस पलटने से 6 वर्ष की मासूम बालिका की मौत, 8 गम्भीर घायल ! तेज रफ्तार बस अनि... हरदा: वास्तुसिटी कॉलोनी के लोग पहुंचे एसपी कार्यालय, चोरों को पकड़ने की मांग की बीते दिनों दो मकानों... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा :- हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा सत्र के दूसरे दिन उठाए हरदा जिले के जनहितेषी मुद्दे, प... हरदा: तीन साल से फरार 10 हजार के इनामी दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार। जबलपुर की बेलन्सिंग रॉक लोगो के लिए रहस्य बनी !  बेलन्सिंग रॉक को देखने दूर दूर से आते है पर्यटक दिल्ली सहित अनेक राज्य जकडे सर्द हवाओं में: मध्य प्रदेश मे चौक चौराहों पर जले अलाव, लोग घरों मे दुबक... हरदा: 55 घरेलू गैस सिलेण्डर राजसात करने के आदेश जारी!  हरदा: विशाल बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता हुई संपन्न ! प्रथम पुरस्कार 25 हजार हेमंत पटेल नीमगांव ने जीता...

हरदा: मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व एवं विजय दिवस” के अवसर पर हरदा पुलिस बैंड ने दी भावपूर्ण प्रस्तुति ! 

हरदा। मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री  डॉ. मोहन यादवद्वारा दिये गये निर्देशानुसार दिनांक 16.12.24 को ’’मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व एंव विजय दिवस” के अवसर पर दोपहर 15.00 बजे हरदा पुलिस बैण्ड दल द्वारा परशुराम चौक पर प्रस्तुति दी गई । “मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व एवं विजय दिवस” के अवसर पुलिस बैंड दल द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत गीतों की प्रस्तुति आयोजित की गई।

सर्व ब्राह्म्ण सामाज के जिला अध्यक्ष सुनील तिवारी सदस्य संदीप, नीतेश बादर,राहुल पवन, शांति जैसानी द्वारा बैंन्ड दल के सदस्यों का पुष्प माला से सम्मान किया गया । भारतीय सेना के बलिदानों की याद दिलाई। 16 दिसम्बर 1971 को युद्व के दौरान अपने की आहुति देने वाले शहीदो को भावभीनी श्रद्वांजलि बैण्ड प्रदर्शन के माध्यम से दी गयी। यह दिन 16 दिसंबर को मनाया जाता है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत का प्रतीक है। पुलिस बैंड ने देशभक्ति गीतों की धुनों के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया और माहौल को गर्व व उत्साह से भर दिया।

- Install Android App -

इस प्रस्तुति ने विजय दिवस की भावना को और अधिक गहराई से उजागर किया और देश के प्रति सम्मान का संदेश दिया । पुलिस बैण्ड दल के सदस्य सउनि निसार खान ,सउनि राजू रई, प्र.आर. ओमप्रकाश लोबंशी आर. सुनील मांडवी आर. सत्येन्द्र नेगी, आर. अर्जुन काजले , आर. परवेज खान ,आर. मिथुन कुमार द्वारा प्रस्तुत दी गई ।

पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनता में देशप्रेम एवं राष्ट्रीय भावना का संचार करना है। “मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व एवं विजय दिवस” के माध्यम से शासन द्वारा एक महत्वाकांक्षी पहल की गई है, जिसमें जनता को राष्ट्रप्रेम और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ।

कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति भारती राजू कमेडिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेन्द्र शाह,जिला कलेक्टर आदित्य सिंह , पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे , अति. पुलिस अधीक्षक रामदास प्रजापित , अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमति राजेश्वरी महोबिया , एसडीओपी. अर्चना शर्मा, डीएसपी सुनील लाटा , कोतवाली प्रभारी प्रहलाद , सिविल लाईन प्रभारी एसएस. चौहान यातायात थाना प्रभारी संदीप सुनेश, रनि. रजनी गुर्जर एवं अन्य पुलिस स्टॉफ उपस्थित रहे ।