Harda news: बीकानेर एक्सप्रेस के हरदा स्टॉपेज पर जमना जैसानी फाउंडेशन के सदस्यों ने किया लोकों पायलेट का स्वागत
हरदा :- बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन 07053 का स्टॉपेज होने पर जमना जैसानी फाउंडेशन समिति के सदस्यों द्वारा रविवार को स्टेशन पहुंचकर लोको पायलट का स्वागत किया गया ।फाउंडेशन के सदस्य शांति कुमार जैसानी ने बताया कि हरदा से अकोला नांदेड़ कोटा उज्जैन खाटू श्याम जाने के लिए सीधी ट्रेन की सौगात हरदा को मिली है , जो कि हरदा की जनता के लिए बहुत बढ़ी सौगात है। साथ ही आने वाले भविष्य में और भी ट्रेन का स्टॉपेज होने से हरदा को फायदा होगा। राजेश हाशनी ने बताया कि अकोला जाने के लिए आज तक कोई ट्रेन नहीं थी ।
यहां ट्रेन रुकने से बहुत फायदे होंगे। इस दौरान पूर्व मंत्री कमल पटेल ने वीडियो कॉल के माध्यम से सभी को बधाई दी और कहा कि आगे भी ट्रेनों की सौगात मिलेगी जिससे हरदा वालो को फायदा होगा और आवागमन आसान होगा ।इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक आर सी राय , रामेश्वर सिंह , पवन हाशनी,नवीन असरानी ,दीपांशु सोनी,धीरज मूंदड़ा, छोटू शुक्ला,प्रकाश गुहा,राजेंद्र कुशवाह,हरिमोहन शर्मा,जीपी सोनी सहित अनेक हरदा वासी उपस्थित रहे