ब्रेकिंग
संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ...

टिमरनी: विधायक अभिजीत शाह ने रेत माफिया के 29 करोड़ घोटाले और रॉयल्टी चोरी के खिलाफ खोला मोर्चा! कलेक्टर को सौंपा पत्र! कार्यवाही की मांग की!

टिमरनी: हरदा जिले में 16 रेत खदाने होने के बावजूद एक भी खदान चालू नहीं की गई है ताकि रेत माफिया को 29 करोड़ रुपयों का फायदा पहुंचाया जा सके और रेत माफिया नर्मदापुरम जिले से महंगी रेत बेच सके जिस कारण से क्षेत्रवासियों को रेत के लिए परेशान होना पड़ रहा है और मजबूरन महंगे दामों पर रेत खरीदनी पड़ रही है । उक्त आरोप विधायक अभिजीत शाह जी ने लगाते हुए हरदा कलेक्टर को पत्र लिखा है। और उन्होंने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच पड़ताल की मांग की है।

जांच करने पर विधायक अभिजीत शाह जी ने पाया की क्षेत्र में खनिज विभाग और रेत माफिया की साठ – गाठ से अवैध परिवहन का काम चल रहा है । जिस कारण से मध्यप्रदेश सरकार को 29,63,52,000 रुपए का राजस्व नुकसान होगा।

NGT के नियमों के विरुद्ध नर्मदापुरम जिले की राम गढ़ खदान से अवैध पुल बना कर अवैध रूप से हरदा जिले के ग्राम गोंदागांव के माध्यम से रेत लाई जा रही है ।

 

- Install Android App -

हरदा जिले में जहॉ एक ओर लोगों को अपने प्रधानमंत्री आवास बनाने एवं सरकारी विकास के कामकाज हेतु महंगी रेत मिल रही है वहीं रेत माफियाओं के द्वारा नर्मदापुरम् जिले की रामगढ़ रेत खदान से गोंदागॉवखुर्द में गंजाल नदी पर अवैध रूप से अस्थाई पुल (अवरोध) बनाया गया जो(एन.जी.टी.) के नियमों एवं प्रावधानों का उल्लंघन है ।

 

रेत माफियाओं के द्वारा खदान से जारी होने वाली टी.पी. वाहन की क्षमता से अधिक मात्रा की कटवाई जा रही है, जिस कारण रेत के डंपर ओवरलोड ले कर प्रधानमंत्री सड़क से गुज़र रहे है जिस की अधिकतम क्षमता 10 टन की होती है ।

 

गॉव की सड़कों पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है जिससे एक ओर गॉव की सड़कें खराब हो रही है वहीं दुर्घटना का भी अंदेशा बना हुआ है।

 

जिले में 16 रेत खदानें है, जिसमें से एक भी खदान अभी चालू नहीं है। जिस कारण आमजनों को महॅगी रेत खरीदनी पड़ रही है, जिले के गरीब, मजदूर वर्ग जो इन खदानों पर काम करके अपना पालन पोषण करते थे उन्हें भी अब रोज़गार नहीं मिल पा रहा है । खदानें चालू नहीं होने से म.प्र. शासन को भी लगभग 29 करोड़ के राजस्व का नुकसान हो रहा है। रेत माफियाओं को इस से सीधा फायदा मिल रहा है

ऐसी अवैध गतिविधियों को रोकने एवं जिले की रेत खदानो को चालू करवाने हेतु हरदा कलेक्टर जी को पत्र दिया , विधायक श्री शाह द्वारा राजस्व, खनिज, पुलिस एवं परिवहन विभाग का संयुक्त दल बना कर माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की साथ ही जिले में चेकपोस्ट एवं उड़नदस्ता बनाने की भी मांग की गई।