ब्रेकिंग
आज देश मना हमारा 76वां गणतंत्र दिवस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने देशवासि... आबकारी विभाग ने की कार्यवाही: ढाबे मे छापामार कार्यवाही मे मिली 2 लाख की अवेध शराब Today harda news: मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का समापन कार्यक्रम 27 जनवरी को Aaj ka rashifal: आज दिनांक 26 जनवरी 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। कमलकिशोर नागर की भागवत कथा 6 फरवरी से, तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई !  खिरकिया: नाले में संदिग्ध व्यक्ति की मिली लाश ! हत्या या आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी Harda big news: नेशनल हाईवे 47 पर ट्रक ओर बाइक की भिड़त , ट्रक भी पलटा ,एक की मौत एक गंभीर घायल हरदा: कलेक्टर श्री सिंह व एसपी श्री चौकसे ने गणतंत्र दिवस की जिलेवासियों को शुभकामनाएं दी Today Harda: राजधानी भोपाल में राज्यपाल श्री पटेल ने हरदा की बीएलओ श्रीमती सोनी को किया सम्मानित हरदा: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नव मतदाताओं को वितरित किए गए इपिक कार्ड

खरगोन दिन दहाडे 15 लाख की डकैती! बाइक सवार नकाबपोश बदमाश मुनीम पर हमला कर रुपये का बैग छीन कर भागे

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 खरगोन। शहर मे गुरुवार की दोपहर मे डकैती हो गई । शहर की रुचि जीनिंग के मुनीम प्रकाश महाजन के साथ डकैती हो गई। यह घटना गुरुवार दोपहर 12.30 बजे शहर के डाबरिया रोड पर हुई। जहां तीन बदमाश बाइक पर आए और मुनीम पर हमला कर रुपयों से 15 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। बदमाश बाइक पर आए और मुनीम को हमला कर बैग छीना।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जिनिंग से 100 मीटर पहले हुई वारदात

मिली जानकारी के अनुसार जिनिंग कर्मचारी प्रकाश महाजन बैंक से रुपये लेकर जिनिंग लौट रहा था। इसी दौरान जिनिंग में घुसने से 100 मीटर पहले अचानक बाइक सवार 2 नकाबपोश बदमाश आए और उन्होनें कर्मचारी पर हमला किया।उस के सिर पर डंडे से वारकर घायल कर दिया। रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। वहा मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक बदमाश फरार हो चुके थे।वारदात की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

फरियादी 1 बदमाश को पहचान गया

- Install Android App -

रुचि जिनिंग संचालक ने बताया कर्मचारी प्रकाश रोज की भांति बैंक से रुपए लेकर लौट रहा था, दोपहर करीब 12.20 बजे जिनिंग से महज 100 मीटर की दूरी पर लूट की वारदात हो गई। कर्मचारी रोज अलग वाहन से जाता हैं और साथ दूसरा कर्मचारी होता हे। प्रकाश आज अकेला गया था।

पुलिस को लोगो ने बताया कि एक आरोपित सफेद शर्ट और दूसरा काली जैकेट पहना था। पीछे वाले काले जैकेट पहने युवक ने डंडे से हमला किया। इसके बाद बैग छीनकर जैकेट में भरा और डाबरिया की ओर बाइक लेकर गए।फरियादी एक बदमाश को पहचान गया।

बड़ा गिरोह होने की सम्भावना

पुलिस का कहना है वारदात में चार से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं।जो बैंक और रास्ते में रेकी कर रहे हो। पुलिस ने 20 से ज्यादा जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।