ब्रेकिंग
संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ...

20 साल घरवाली( पत्नी) के साथ गुजारने के बाद साली से हो गया प्यार, 3 बेटियो के बाप ने साली से शादी के लिए पत्नि को दिया 3 तलाक: पीड़ित महिला ने न्याय के लिए थानें में लगाई गुहार

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 धमतरी एक नारी के लिए उसका पति सब कुछ होता है। पति को अपनी पत्नि के प्रति जिम्मेदार और विश्वसनीय होना चाहिये मगर कुछ लोग इसमे अपना स्वार्थ लालच देखते है और इसे भी खेल बना लिया। एक ऐसा ही मामला धमतरी मे देखने को मिला है जहां एक व्यक्ति ने अपनी साली से शादी करने के लिए 20 साल साथ निभाने वाली पत्नि को 3 तलाक दे दिया। अपनी ही साली से शादी कर ली। पीड़ित पत्नी ने न्याय की गुहार लगाकर मामले की शिकायत थाने में की है।

क्या है पूरा मामला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुरुद निवासी आरिफा खातून की शादी 20 साल पहले कुरूद में रहने वाले अशरफ अली के साथ हुई थी।उनके पति अशरफ अली टूर एंड ट्रेवल्स का काम करता है। उनकी तीन बेटियां भी है।

- Install Android App -

पति पत्नि मे था विवाद

मामले मे पता चला है विगत कुछ समय से पति -पत्नी के बीच विवाद चल रहा है।इस बीच अशरफ अली ने अपनी पत्नी आरिफा को तीन तलाक देकर उनकी छोटी बहन साली के साथ शादी कर लिया है। इससे पीड़ित आरिफा खातून कुरुद थाने पहुंची है और न्याय दिलाने की मांग कर रही है।

अब दे रहा पति धमकी

पीड़िता आरिफा ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पति ने उसे तीन बार तलाक कहकर छोड़ दिया और उसकी बहन से शादी कर ली है। तीनों बेटियों को भी पति अपने पास ही रखा है।पीड़िता ने बताया कि तलाक देने के बाद जब उसने समाज में बैठक बुलाकर न्याय की मांग को तो अशरफ ने धमकियां देना शुरू कर दिया।अशरफ का कहना था कि समाज में बैठक बुलाकर मामले को तूल न दें। इस संबंध में सिटी कोतवाली प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि सिटी कोतवाली थाना में इस मामले में जीरो कायमी कर कुरुद थाना भेजा गया है।कुरुद थाना में पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गई है।पुलिस अब मामले की जानकारी ले रही है।