नाबालिक किशोर को हमेशा ध्यान देते रहना चाहिए आजकल बच्चो के लापता होने और किडनेपिंग के मामले भी बढ़ रहा है।ऐसा ही एक घटना विदिशा की जहा न्यायाधीश का 10वर्षीय बेटा लापता होने से हड़कंप मच गया।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24विदिशा।शहर मे उस समय हंगामा मच गया । जब पुलिस को न्यायाधीश के बेटे के लापता होने की सूचना मिली।टीलाखेड़ी मजिस्ट्रेट कालोनी स्थित निवास से बुधवार की शाम को करीब सात बजे सीजेएम रमाकांत भारके का 10 साल क बेटा लापता हो गया। बताया जा रहा कि वह घर के बाहर साइकिल चला रहा था। जब काफी देर तक घर वापिस नहीं लौटा तो बच्चे के गायब होने की सूचना पुलिस को दी ग ई। इधर सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बताया गया कि बच्चा ज्यादा बोल नहीं पाता है।
बालक की जानकारी देने पर 10 हजार का इनाम
जिला पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने बच्चे की सूचना देने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की।पुलिस टीम के स्वयं एसपी भी बालक की तलाश करने निकल गए।
सांची थाने में मिला बच्चा
पुलिस द्वारा बालक की खोज की जा रही थी । रात करीब नौ बजे जानकारी मिली कि बच्चा सांची थाने में है। एसपी काशवानी भी सांची पहुंचे और बच्चे को लेकर स्वजन को सौंप दिया गया।
बच्चा मिलने के बाद सीजेएम के परिवार ने राहत की सांस ली।