ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 24 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: किसानों की मुंग उपज समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए किसान कांग्रेस का धरना प्रदर्शन 24 मई को प्रदेश मंत्री विजय शाह ने तीसरी बार वीडियो जारी कर मांगी माफी: बोले यह मेरी भाषायी भूल थी मेरा उद्दे... हरदा: स्वच्छता अभियान चलाकर लोकमाता की जयंती पर किया कार्यक्रम प्रशासन की लापरवाही से खामियों से भरा रहा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जन आक्रोश गरमाया: ग्रामीण किसानों... भाजपा नेता  धाकड़ का सड़क पर सैक्स वाले वायरल वीडियो पर होगी कार्यवाही! पुलिस जांच हुई शुरू हरदा: सचिन सेन केशशिल्पी मंडल हरदा के अध्यक्ष बने !  आज मप्र का मौसम मिला जुला कहीं बारिश तो गर्मी उमस: प्रदेश के अधिकांश जिलों में दोपहर तक छाए रहेंगे ब... अमेरिका मे 2 इजरायल कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या: इजराइल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कड़ी प्रतिक्र... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे

क्षेत्रवासियों व कांग्रेस जनों द्वारा धूमधाम से मनाया हरदा विधायक डॉ. दोगने का जन्मोत्सव, मां नर्मदा रिद्धनाथ महादेव की पूजा पाठ कर लिया आशीर्वाद

हरदा :- रविवार को हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने का जन्मदिन क्षेत्रवासियों व समस्त कांग्रेसजनों द्वारा धूमधाम से मनाया गया। क्षेत्रवासियों एवं कांग्रेस जनों द्वारा हरदा विधायक को सोशल मीडिया के माध्यम से एवं प्रत्यक्ष रूप से मिलकर जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की गई साथ ही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, म.प्र. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, म.प्र. विधानसभा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तौमर, प्रमुख सचिव म.प्र. विधानसभा, कसरावद विधायक सचिन यादव, पूर्व मंत्री बाला बच्चन सहीत अन्य वरिष्ठ नेतागणों द्वारा भी शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने अपने जन्मदिवस के अवसर पर सिद्धवीर हनुमान मंदिर पहुंचकर बजरंगबली को चोला अर्पित किया तत्पश्चात मां नर्मदा के तट ग्राम हंडिया पहुंचे, जहां पर उन्होंने मां नर्मदा एवं रिद्धनाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ का पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। इसके पश्चात ग्राम हंडिया, हीरापुर, देवास, अबगांवकला, मसनगांव, बरंगा, छिपाबड़, चरूवा, खिरकिया सहित हरदा शहर में जगह-जगह कांग्रेसजनों व क्षेत्रवासियों द्वारा भव्य स्वागत कर केक काटकर व मिठाई खिलाकर हरदा विधायक डॉ. दोगने का जन्मदिवस मनाया एवं उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई। हरदा विधायक द्वारा स्वयं के प्रतिष्ठान विजन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल हरदा में भी स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों एवं समस्त शिक्षको के साथ मिलकर केक काटकर जन्मदिन मनाया गया।

- Install Android App -

हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा कहा गया कि मेरे जन्मदिवस के अवसर पर समस्त क्षेत्रवासियों एवं कांग्रेसजनों द्वारा जो मेरा सम्मान किया गया। इसके लिए में सदैव आपका ऋणी रहूंगा। मैं क्षेत्र की जनता के साथ उनके हर सुख-दुख में सदा खड़ा रहूंगा ओर क्षेत्र की प्रत्येक समस्या को स्वयं व शासन स्तर से हल करने की कोशिश करता रहूंगा।

इस अवसर पर मोहन पटेल, लक्ष्मीनारायण पटेल, महेश पटेल, भगीरथ पटेल, भूपेश पटेल, आहत खान, राजेश पटेल, आमीर पटेल, गोविंद व्यास, सुरेन्द्र बिश्नोई, दशरथ पटेल, शंकर सोलंकी, संजय भायरे, राहुल पटेल, गौरी शंकर शर्मा, अमर रोचलानी, सेठी पटेल, दिनेश यादव, बद्री पटेल, राजकुमार झुरिया, प्रेम बड़ियार, केलाश पटेल, मुन्ना पटेल, राहुल जायसवाल, अजय राजपूत, योगेश चौहान, पेकु सारन, सुलेमान खान, भूपेश बाबल, अरुण तिवारी, हिमांशु मौर्य, सिद्धांत तिवारी, गोविंदा पहलवान, महेश राठौर, दिनेश दुगया, प्रमोद तिवारी, राजेश सोनकर, संजय अग्रवाल, संजय जैन, राकेश सुरमा, धर्मेंद्र चौहान, शुभम आंजने, सपन मुरलिया, राजा बना, भूपेंद्र राजपूत, जीतू राजपूत, वीरू ठाकुर, हरेराम बिश्नोई, ज्ञानदास गुर्जर, नीलेश सेन, सलमान शाह, मनीष पटेल, लाला पटेल, शिव कपाड़िया, नानकराम गुर्जर, संजय पटेल, योगेश पाटिल, अनुरप बायवार, गोविंद राजपूत, आशुतोष कोठारी, आनन्द मांझी, जितेंद्र सोनी, विनय मालवीय, पूनम यादव सहित हजारो की संख्या में क्षेत्रवासियों द्वारा हरदा विधायक को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई।