ब्रेकिंग
हरदा: नगर में भक्तिरस से सराबोर मोराने परिवार का भव्य गणगौर महोत्सव श्री रामनवमी भव्य शोभायात्रा आयोजन समिति का गठन: 6 अप्रैल को निकलेगी ऐतिहासिक शोभायात्रा, समस्त हिंद... विधायक डॉक्टर आर के दोगने बने किसानो के सच्चे हितैषी : विधायक के प्रयास संघर्ष से जिले के किसानों को... टिमरनी: श्रद्धा भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया जा था गणगौर उत्सव , कई गांवों के भजन मंडल के कलाकारों न... हरदा: 3 आरोपियों को जिला बदर करने के आदेश जिला कलेक्टर ने किए जारी सोना खरीदने वालों, ध्यान दें!  फिर महंगा हुआ सोना, देखें आज 27 मार्च का नया रेट! जानें आपके शहर में ... बड़ी खुशखबरी! MP के 23,162 श्रमिक परिवारों की चमकेगी किस्मत, 28 मार्च को खाते में आएंगे ₹505 करोड़! ज... MP में मौसम लेने वाला है पलटी! मिलेगी गर्मी से राहत, लेकिन संभलकर... अप्रैल में चलेगी 'लू'!  जानें प... MP के 30 लाख किसानों की हुई चांदी, सरकार देगी सोलर पंप, बिजली बेचकर होगी मोटी कमाई! जानें पूरी Solar... मप्र: धान खरीद और मिलिंग में 150 करोड़ का घोटाला: धान घोटाले मे 60 हजार क्विंटल धान की हेराफेरी

देश की जनता के लिए जानना बहुत जरूरी 23 मार्च को शहीद दिवस क्यो कहा जाता है! 

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 विशेष।आज हम जो सुख और चैन की नींद ले रहे आधुनिक तकनीक मोबाइल एसी लक्जरी कार का उपयोग कर पा रहे है इस खुली आजादी के पीछे हजारो लोगो की कुर्बानी है जिन्हे आज के युवाओ को जानना जरुरी है।

अंग्रेजो की गुलामी के दौरान बहुत यातनाएं अपने माता पिता और अन्य लोगो को सहता हुआ देख आजादी की चिन्गारी बचपन से सीने मे धधकती हुई जवानी मे आते वो शोला बन हम बात कर रहे देश के युवा स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव की जिन्हे 23 मार्च को अंग्रेजो द्वारा फांसी दी गई थी।तात्कालीन सरकार और आजादी के आन्दोलन के कर्णधार नेताओ ने भी इनकी उपेक्षा की थी ।देश को आजादी मिलने के बाद भी कई वर्षो तक उनके बलिदान को स्वीकार ही नही कर पाया जबकि आमजन के दिलों दिमाग ये 3 युवा आदर्श बन गए।

युवाओ ने अंग्रेजो का खुलकर किया विरोध

देश की आजादी के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले वीर सपूतों, क्रांतिकारियों और अंग्रेजों का विरोध करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों मे कुछ युवाओ का नाम दिलो दिमाग पर छा गया उनका बलिदान अमिट है। आज शहीद दिवस पर उन्हे और उनकी शहादत को नमन। अंग्रेजों ने भारत पर सालों राज किया। स्वतंत्र भारत की मांग उठी तो भारत के सपूतों ने अंग्रेजों का विरोध किया। विद्रोह की आंधी आई और लगभग हर घर से लोग स्वतंत्रतां संग्राम में कूद गए। इसी दौरान भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने भी अंग्रेजी हुकूमत का जमकर विरोध किया।

- Install Android App -

हंसते हसते फांसी के फंदे पर झूल गए

लोगो के अन्दर देश को स्वतंत्र कराने की अलख जगाने के लिए भगत सिंह जेल तक गए। आज ही के दिन 23 मार्च 1931 को ब्रिटिश सरकार ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को लाहौर जेल में फांसी दे दी थी। इन तीनों क्रांतिकारियों ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ आवाज़ उठाई थी और अपने साहस से पूरे भारत में क्रांति की भावना जगा दी थी।ब्रिटिश सरकार ने इन लोगो को एक दिन पहले सजा दी थी उन्हे डर था कही आम जन विद्रोह न कर दे इसलिये रातो रात ये सब कर दिया गया।

बच्चो और युवाओ को मिले जानकारी! 

हमे हमेशा इन बलिदानी सपूतो को याद रखना चाहिये ।शहीद दिवस केवल भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की याद में ही नहीं, बल्कि उन सभी वीरों के सम्मान में भी मनाया जाता है जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। यह दिन हमें देशभक्ति, साहस और बलिदान की प्रेरणा देता है।हमारे युवाओ बच्चो को इनकी बलिदानी कहानी को बताना चाहिये उनका बलिदान हमेशा याद रखा जाना चाहिये।