ब्रेकिंग
इंदौर-बैतूल हाईवे पर कालीसिंध में गिरी कार,  हादसे मे दो की मौत और दो घायलों को किया इंदौर रेफर सीहोर:समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए हरदा जिले से अवैध रूप से लाया जा रहा मूंग जब्त हरदा: राजपूत छात्रावास के अंदर निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया , पुलिस वालो ने , समाज ने सीएम से मा... हरदा बिग न्यूज: जिले में धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी जीवन सिंह शेरपुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,  पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छो... आज से सीएम डॉ. मोहन यादव 7 दिवसीय विदेश यात्रा पर होगे रवाना नीमखेड़ा में मूंग खरीदी केंद्र की मांग, किसानों का अनुठा (अर्धनग्न) प्रदर्शन और चक्काजाम मूंग खरीदी नहीं होने से आक्रोशित थे किसान ,तीन अलग-अलग स्थानों पर किया चक्काजाम, वाहनों की लंबी कतार... अंतर्राष्ट्रीय सन्त सम्मान से सम्मानित हुए स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि, ( भारत और नेपाल को हिन्दू... करणी सेना के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही अन्यायपूर्ण एवं अत्यंत निंदा जनक :- हरदा विधायक डॉ...

MP: यात्री बस पलटने से 3 यात्रियों की मौत 25 घायल! 

वाहन चलाते समय सावधानी रखना बहुत आवश्यक है चालक की जरा सी लापरवाही से लोगो की जान भी जा सकती है। रविवार को जबलपुर-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक यात्री बस पलट गई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 25 घायल हुए। 

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 जबलपुर।  वाहन चलाने के दौरान चालक को अपना और वाहन का ध्यान रखना जरूरी है नही हादसा होने मे देर नही लगती रविवार को जबलुपर में बस हादसा हो गया।

ड्राईवर को आया नींद का झोंका

जानकारी के अनुसार नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर बरगी थाना क्षेत्र अंतर्गत रमनपुर घाटी के पास रविवार की सुबह एक यात्री बस पलट गई। बस में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 यात्री घायल हो गए हैं। यह यात्री बस उत्तर प्रदेश के अयोध्या से महाराष्ट्र के नागपुर जा रही थी। जबलपुर-बरगी के मध्य बस के चालक को सुबह लगभग 4 बजे नींद का झोंका आ गया, जिसकी वजह से बस अनियंत्रित होकर लहराते हुए सड़क के किनारे पलट गई।

गहरी नींद मे थे यात्री

- Install Android App -

सुबह दुर्घटना के समय अधिकांश यात्री गहरी नींद में थे। बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। यात्री एक-दूसरे के ऊपर गिर गए, जिससे बड़ी संख्या में घायल हुए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाला।

हादसे में 3 यात्रियो की मौत

इस घटना में हैदराबाद निवासी मालम्मा (45), नागपुर निवासी शुभम मेश्राम (28) और अमोल खोड़े (42) की मौत हो गई। बस में 36 यात्री सवार थे। दो की मौके पर मौत हो चुकी थी।

घायलों को किया अस्पताल में भर्ती

हादसे में घायल 25 यात्रियों को भी लखनादौन के अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रारंभिक जांच के बाद गंभीर चोट वाले यात्रियों को मेडिकल कालेज में रेफर कर दिया गया।