ब्रेकिंग
टिमरनी: पुलिस टीम को मिली बडी सफलता 07 पेटी अवैध शराब सहित आरोपी युवक को किया गिरफ्तार अगर बिल नही लाते तो वक्फ की संपत्ति होता संसद भवन- किरेन रिजिजू! संसद मे विरोधियो को जमकर लगाई लताड़ हंडिया: बैकवाटर क्षेत्र भैंसवाड़ा में नाले में वनरक्षक की डूबने से हुई मौत बनासकांठा ब्लास्ट : दुर्घटना में हरदा जिले के 8 मजदूर मृत, 3 घायल तथा 2 लापता, कल मृतकों के परिजनो स... हरदा भाजपा मदाधिकारियों  की आगामी कार्यक्रमों को लेकर  कमल कुंज कार्यालय में बैठक हुई सम्पन्न !  आखिर कौन लोग थे जो नहीं चाहते थे डिप्टी सीएम हरदा आएं! कौन थे वे लोग जिन्होंने उप मुख्यमंत्री  राजेन... गुजरात: बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट:  हादसे मे हरदा देवास जिले के 21 मजदूर मृत, 3 घायल तथा 2 ला... हरदा विधायक डॉ. दोगने ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर व्यक्त की शोक संवेदना एवम मृतकों के परिजनों क... हंडिया: पीएम श्री स्कूल में मनाया प्रवेशोत्सव हुआ बच्चों का स्वागत और पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया ग... गुजरात के बनासकांठा में बायलर फटने से 19 मजदूर मृत, हरदा जिले के हंडिया के 9 मजदूरों की मौत की सूचना...

हंडिया: धनगर पाल समाज की बैठक का हुआ आयोजन , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा!

हंडिया।आज हंडिया में धनगर पाल समाज की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य रूप से अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर चंदेल मुलताई जिला बैतूल से हंडिया में धनगर निवास पहुंचे। इस मौके पर समाज के लोगों ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

सामाजिक बंधुओं से चर्चा में श्री चंदेल ने कहा कि समाज का विकास करने के लिए हमें सामूहिक विवाह सम्मेलन से शादी करना और पुराने रीति रिवाज चले आ रहे है।

 

उन खर्चों पर नियंत्रण करना पड़ेगा और हमारे बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाना और व्यापार करने से ही हमारे समाज का विकास होगा।

 

- Install Android App -

उन्होंने सामाजिक लोगो से किसी प्रकार का नशा नहीं करने की सलाह दी। इस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री प्रभु दयाल धनगर ने बताया कि शासन के अनुसार हमारे समाज को घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ जनजाति में शामिल किया गया है ।

 

इसलिए हम लोगों को प्रयास करना है कि जाति प्रमाण पत्र के बनाए जाने से समाज के लोगो का फायदा होगा और इसके लिए जागरूकता से अभियान चलाना है।

ताकि लोग अपने जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से बनवा ले और शासन की योजना का लाभ भी निचले स्तर तक पहुंचाना है ताकि उसका लाभ गरीब लोगों को मिल सके।ग्रामीण जय किशन धनगर ने भी बताया कि हमें जाति प्रमाण पत्र बनाने पर जोर देना होगा और जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।इस बैठक में जनपद सदस्य मंजू धनगर,अमरचंद धनगर,तेजराम धनगर मन्नूलाल धनगर,भुरू धनगर सहित अन्य लोग मौजूद थे।