ब्रेकिंग
हरदा: गेहूँ उपार्जन के लिये किसान अब 9 अप्रैल तक करा सकते हैं पंजीयन हरदा: कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी मृतकों के परिवारजनों से मुलाकात कर करेंगे शोक संवेदना व्यक्त 12 घंटो की बहस के बाद वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 लोक सभा मे पारित: एनडीए ने वक़्फ बिल संशोधन विधेयक को ... रीवा: गैंगरेप केस के 8 आरोपियो को उम्रकैद: ऐसे नर पिशाचों को मृत्युदंड दिया जाना चाहिये आजीवन कारावा... LIVE Today बनासकांठा विस्फोट - डेढ़ दर्जन चिताओं का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार! हादसे में हंडिया और संद... बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु...

श्री रामनवमी भव्य शोभायात्रा आयोजन समिति का गठन: 6 अप्रैल को निकलेगी ऐतिहासिक शोभायात्रा, समस्त हिंदू समाज से सहभागिता का आह्वान

हरदा – प्रभु श्रीराम का जीवन संपूर्ण मानवता के लिए आदर्श रहा है। वे किसी एक जाति या वर्ग विशेष के नहीं, अपितु संपूर्ण समाज के प्रेरणास्रोत हैं। गत वर्ष अयोध्या में प्रभु श्रीराम की भव्य प्राण-प्रतिष्ठा के उपरांत, इस वर्ष रामनवमी के शुभ अवसर पर नगर में एक ऐतिहासिक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की रूपरेखा तय करने के लिए “श्री रामनवमी भव्य शोभायात्रा आयोजन समिति” का गठन किया गया।

गठन उत्सव के अवसर पर प्रभु शंकर शुक्ला ने कहा कि प्रभु श्रीराम का आदर्श चरित्र सभी के लिए अनुकरणीय है और हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में सद्भाव और एकता को सुदृढ़ करना चाहिए। इसी भावना को केंद्र में रखते हुए आगामी 6 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा का आयोजन करने का संकल्प लिया गया।

आयोजन समिति का गठन एवं पदाधिकारियों की घोषणा

इस भव्य आयोजन की सफलता के लिए समिति का गठन किया गया, जिसमें निम्नलिखित पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया:

संरक्षक जगदीश टॉक, डॉ प्रभु शंकर शुक्ला, अनिरूद्ध तंवर,रामनिवास सारण, कमल पटेल, डॉ. रामकिशोर दोगने, नरेंद्र भांबू, गौरी शंकर मुकाती, मनोहर लाल राठौर

- Install Android App -

इस समिति का संयोजक मुन्नालाल धनगर को बनाया गया

तदुपरांत, आयोजन को सुव्यवस्थित रूप देने हेतु विभिन्न समितियों का गठन कर सभी को उनके दायित्वों से अवगत कराया गया। सभी सदस्यों ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने तथा इस शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।

भव्य शोभायात्रा की रूपरेखा

आगामी रामनवमी (6 अप्रैल) को नगर में एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें समस्त हिंदू समाज संगठित होकर भाग लेगा। इस शोभायात्रा में प्रभु श्रीराम के जीवन से संबंधित आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। शोभायात्रा संत रविदास चौक से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए नेहरू स्टेडियम पर पहुंचेगी, जहां यह एक भव्य धर्मसभा का रूप लेगी।

समस्त हिंदू समाज से सहभागिता का आह्वान

समिति के सभी सदस्यों ने नगरवासियों से संपूर्ण उत्साह और श्रद्धा के साथ इस शोभायात्रा में भाग लेने का आह्वान किया। यह आयोजन न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना को जागृत करेगा, बल्कि समाज में एकता और सद्भावना का संदेश भी देगा।