ब्रेकिंग
इंदौर-बैतूल हाईवे पर कालीसिंध में गिरी कार,  हादसे मे दो की मौत और दो घायलों को किया इंदौर रेफर सीहोर:समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए हरदा जिले से अवैध रूप से लाया जा रहा मूंग जब्त हरदा: राजपूत छात्रावास के अंदर निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया , पुलिस वालो ने , समाज ने सीएम से मा... हरदा बिग न्यूज: जिले में धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी जीवन सिंह शेरपुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,  पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छो... आज से सीएम डॉ. मोहन यादव 7 दिवसीय विदेश यात्रा पर होगे रवाना नीमखेड़ा में मूंग खरीदी केंद्र की मांग, किसानों का अनुठा (अर्धनग्न) प्रदर्शन और चक्काजाम मूंग खरीदी नहीं होने से आक्रोशित थे किसान ,तीन अलग-अलग स्थानों पर किया चक्काजाम, वाहनों की लंबी कतार... अंतर्राष्ट्रीय सन्त सम्मान से सम्मानित हुए स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि, ( भारत और नेपाल को हिन्दू... करणी सेना के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही अन्यायपूर्ण एवं अत्यंत निंदा जनक :- हरदा विधायक डॉ...

हरदा: प्राचीन कुओं और बावड़ियों के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार के कार्य कराए जाएं  ; कलेक्टर श्री जैन ने सभी सीईओ और सीएमओ को दिए निर्देश

हरदा / कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने शनिवार को कलेक्ट्रेट के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में आयोजित अधिकारियों की बैठक में जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में स्थित प्राचीन बावड़ियों , कुओं एवं अन्य जल स्रोतों के सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार के कार्य कराए जाएं। उन्होंने “जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भागीदारी भी सुनिश्चित करने के निर्देश बैठक में दिए । बैठक में वन मंडल अधिकारी श्री अनिल चोपड़ा, संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव नागू, जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी एस रघुवंशी, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रवीण इवने सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।

- Install Android App -

कलेक्टर श्री जैन ने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्र में नल जल योजना के माध्यम से नागरिकों को पेयजल प्रदाय किया जाता रहे । जहां कहीं जल स्तर कम होने जैसी समस्याए हो, वहां टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाए।

कलेक्टर श्री जैन ने उप संचालक कृषि को निर्देश दिए कि किसानों को पराली ना जलाने के लिए समझाइश दें, जो किसान समझाईश के बावजूद पराली जलाने की घटनाओं में शामिल पाए जाएं उनके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने संयुक्त कलेक्टर श्री नागू को निर्देश दिए कि गांवों के पटवारी, कोटवारों, ग्राम रोजगार सहायकों तथा पंचायत सचिवों के मोबाइल नंबर फायर अलर्ट सिस्टम में रजिस्टर्ड करवाएं ताकि पराली के कारण अग्नि दुर्घटनाओं की सूचना तुरंत गांव गांव तक पहुंच जाए। कलेक्टर श्री जैन ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि अमृत सरोवर निर्माण के लिए ग्रामीण क्षेत्र में स्थल चयन कर लें, तथा अमृत सरोवर का निर्माण कार्य शुरू करें। उन्होंने महाप्रबंधक उद्योग विभाग को औद्योगिक क्षेत्र में पौधारोपण के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी दिए।