ब्रेकिंग
संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ...

बानापुरा : निलय ड्रीम कॉलोनी के चार मकानों में लाखों की चोरी,  मचा हड़कंप पुलिस जांच में जुटी 

➡️✍️ के के यदुवंशी पत्रकार,

सिवनी मालवा। बानापुरा की निलय ड्रीम कॉलोनी में बीती रात चार मकानों को चोरो ने निशाना बनाया मकान में चोरी की जानकारी जब मिली तब रात लगभग 9 बजे मकान मालिक सौरभ गौर का परिवार अपने ग्राम बुंडारा कला से लौटकर वापस आया तो देखा दरवाजे की कुंडी कटी हुई थी जब घर के अंदर जाकर देखा तो घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा हुआ था तथा घर मे रखी एक सोने की अंगूठी, 2 चांदी की पायल, 20 हजार रुपये नगदी सहित अन्य सामान गायब था जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस ने निरिक्षण किया पुलिस के लौटने के कुछ देर बाद ही जब कॉलोनी के लोगों ने अन्य बंद मकानों को देखा तो 3 अन्य मकानों के भी कुंडी कटी हुई थी।जिसके बाद कॉलोनी के निवासियों ने घर वालो को सूचना दी साथ ही पुलिस को फिर से बुलाया गया। जिस पर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले जिसमे अलग अलग 5 लोग दिखाई दिए है। जो चोरी की बारदात को अंजाम दे रहे है। पुलिस के द्वारा डॉग स्कॉट सहित फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाने का आश्वासन परिजनों को दिया गया है।

- Install Android App -

घटना निलय ड्रीम कॉलोनी की है जिसमे सौरभ गौर के घर से एक सोने की अंगूठी, दो चांदी की पायल सहित लगभग 20 हजार रूपये नगदी, विनोद पटेल के मकान से सोने की अंगूठी सहित लगभग 65 हजार रूपये नगदी, दीपक गौर के मकान से घर की रजिस्ट्री सोने की एक चेन, 2 सोने की अंगूठी सहित 25 हजार रूपये नगदी एवं अनिल शर्मा के मकान मे भी चोरी की घटना हुई है।

उनका परिवार झाँसी गया हुआ है उन्हें भी सूचना दी गई है।थाना प्रभारी अनूप कुमार उइके ने बताया की उपनगरी बानापुरा मे निलय ड्रीम कॉलोनी मे 4 अलग अलग मकानो मे चोरी को घटना को सूचना मिली थी। जिस पर घटना स्थल पहुंच निरिक्षण किया है कुछ लोग सीसीटीवी मे दिखाई भी दिए है जिनका पता लगाया जा रहा है। साथ ही सिवनी-मालवा,शिवपुर, डोलरिया, पथरौटा थाने के थाना प्रभारी ने भी घटना स्थल की सर्चिंग कर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शरू कर दिया सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है पांच चोर चोरी की घटना को अनजान देते नजर आए अब देखना यह है की सीसीटीवी कैमरा में जो चोर नजर आ रहे । पुलिस के द्वारा अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है।