ब्रेकिंग
हरदा : होमगार्ड जवान की लाश कलेक्टर कार्यालय में मिली, रात्रि गश्त में ड्यूटी पर तैनात था जवान!  मप्र में मंगलवार को 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट सड़क पर विचरण करने वाले निराश्रित पशुओं को गौशाला भिजवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में अधिकारियों ... शिवपुर पुलिस द्वारा अवैध गांजा बिक्री करने वाले हरदा के आरोपी को पकड़ा, 4 किलो गांजा सहित बाइक जब्त बागेश्वर धाम : दीवार गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत गुरु पूर्णिमा के लिए धीरेंद्र शास्त्री ने की य... बड़ी खबर : बिहार में एक परिवार के 5 लोगो को जिंदा जलाया आदिवासी परिवार मे डायन होने का आरोप लगाया था... अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर

हंडिया : जिम्मेदारों की घोर लापरवाही ! मां नर्मदा के सड़क घाट की ओर जाने वाले मार्ग पर बिछी कीचड़ की चादर! लोग बोले बेशर्म हो गए सरपंच सचिव

गांव की प्रतिष्ठा का सवाल,आम जनमानस में कैसी बनेगी ग्राम की छवि, लोग बोले कितने बेशर्म हो गए सरपंच सचिव, 

हंडिया।हंडिया में पुराना बस स्टैंड से मां नर्मदा के सड़क घाट की ओर जाने वाली सड़क स्वच्छता अभियान की पोल खोल रही है।जिसमें जिम्मेदारों की घोर लापरवाही उजागर हो रही है।पंचायत में बैठे कर्ता-धर्ताओं को ग्राम की सड़कें गलियां साफ स्वच्छ रखवानी चाहिए और गंदे पानी की पर्याप्त निकासी की व्यवस्था करनी चाहिए? ताकि किसी प्रकार की गंदगी न फैले।लेकिन ये लोग इन समस्याओं से बेखबर होकर अपनी कार्यशैली में लगे हुए हैं।

मां नर्मदा के किनारे बसे होने से ग्राम का महत्व धार्मिक दृष्टि से और अधिक बढ़ जाता है लेकिन ग्राम में पुराना बस स्टैंड से मां नर्मदा के सड़क घाट को जाने वाली सड़क पर कीचड़ और गंदा पानी इस कदर फ़ैला है कि जैसे कीचड़ की चादर बिछी हुई हो।जिसकी दुर्गंध और इसमें पनपने वाले मच्छरों से स्थानीय रहवासियों सहित मां नर्मदा में प्रतिदिन पूजन अर्चन करने आने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हो रही है। जिससे श्रद्धालुओं की धार्मिक भावना तो आहत हो ही रही है।साथ ही मलेरिया फैलने का डर भी बना हुआ है।सुबह शाम आने वाले श्रद्धालुओं को फिसलने का डर बना हुआ है।और वाहन चालक भी चोटिल हो रहे हैं।

- Install Android App -

गांव की साफ सफाई के लिए सरपंच सचिव और रोजगार सहायक की जिम्मेदारी है।

लेकिन यहां तो मां नर्मदा के पवित्र तटों पर जाने वाले मार्ग की ऐसी हालत है।

यहां कीचड़ की चादर बिछी हई है।उसकी दुर्गंध से स्थानीय निवासी ग्रामीण जन और मां नर्मदा के भक्त परेशान हो रहे हैं। मां नर्मदा के इस पवित्र घाट पर मां नर्मदा का प्राचीन मंदिर है।यहां अनेक श्रद्धालु आते रहते हैं।आम जनमानस में ग्राम की छवि कैसी बनेगी।यह हमारे गांव की प्रतिष्ठा का सवाल है।खबर के माध्यम से जिम्मेदारों का ध्यान आकर्षित कराया जा रहा है।