ब्रेकिंग
संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ...

हंडिया : पुण्य सलिला माँ नर्मदा के भक्तो के लिए म प्र जनअभियान परिषद कर रहा पथ सर्वेक्षण एवं जन जागरण यात्रा,, ग्राम चौपाल के माध्यम से हो रहा पथ का सर्वे,,

हंडिया।मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद म प्र शासन भोपाल के द्वारा नर्मदा नदी के तट पर निवासरत गाँव जहां से माँ नर्मदा के भक्त जो पैदल परिक्रमा करते है उस पथ पर होने वाली असुविधाओ कि ओर ध्यान केंद्रित करते हुए वहां के स्थानीय ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियो के साथ नर्मदा नदी के तट किनारे ग्राम चौपाल कर सर्वे कार्य किया जा रहा है।यात्रा द्वितीय दिवस ग्राम गोयत पहुंची जहां मां नर्मदा की पूजन अर्चन के साथ ग्रामीणों के साथ ग्राम चौपाल कर नर्मदा पथ हेतु जानकारी प्राप्त की गई इसके बाद ग्राम सुरजना में पहुंची जहां ग्रामीणों से मिलकर परिचर्चा की गई एवं जानकारियां का संकलन किया गया इसके तत्पश्चात यात्रा खेड़ीनीमा एवं हंडिया भी पहुंची जहां ग्रामीणों ने सुझाब साझा किये एवं उन सुझावों को सर्वे टीम ने संकलन किया।

 

 

- Install Android App -

मप्र जन अभियान परिषद हरदा के जिला समन्वयक संदीप गौहर ने बताया कि सर्वे का मुख्य उद्देश्य नर्मदा पथ का निर्माण करना,परिक्रमा वासियों को होने वाली कठिनाईयो को दूर करने के लिए प्रदेश के लगभग 16 नर्मदा तटीय जिलो मे यह सर्वे कार्य किया जा रहा है।जिसमे मुख्य रूप से तट से निकट गांव का नाम,गांव से तट दूरी,अन्य गांव से अगले गांव कि दूरी,मार्ग परम्परागत है या वैकल्पिक मार्ग है,उस मार्ग पर जंगल तो नही है, नदी किनारे आने वाले घाटों के नाम,सहायक नदिया जो नर्मदा नदी मे मिलती है,नदी किनारे कटाव कि स्थिति, परिक्रमावासियों के रात्रि विश्राम सहित अन्य सुविधाओ कि स्तिथि,ग्राम के सक्रिय भक्त जो परिक्रमावासियों कि सेवा करते है,स्वास्थ्य सुविधाओ कि स्तिथि, सुरक्षा व्यवस्था कि स्तिथि,आपदा प्रबंधन कि स्तिथि जैसे विभिन्न बिन्दुओ शामिल है।

 

सर्वेक्षण टीम मे विकासखंड समन्वयक राकेश वर्मा,परामर्शदाता दीनबंधु गौर, प्रहलाद सिंह खत्री,सुरेन्द्र सिंह चौहान,संजय ठाटे,नवाकुर संस्था प्रमुख प्रहलाद नागवे, राधेश्याम विश्वकर्मा,दीपांशु सोनी,अशोक धनगर सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहें।