ब्रेकिंग
संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ...

हरदा: नगरपालिका बीएलओ लोहाना ने कहे जातिसूचक अपशब्द, 1000 रुपये की मांग, कलेक्टर एसपी से की लिखित शिकायत ! 

हरदा । शहर के वार्ड क्रमांक 4 के एक व्यक्ति ने नगरपालिका के बीएलओ द्वारा जातिसूचक अपशब्द कहने, वोटर आईडी बनाने के 1000 रुपये की मांग करने संबंधी शिकायत हरदा कलेक्टर को आज दी है।  इस शिकायत में बीएलओ पर कार्रवाई की मांग आवेदक ने की है।

इस शिकायत की प्रति आज पुलिस अधीक्षक को भी दी गयी है।

 

■ क्या है आवेदन 

प्रति 

- Install Android App -

श्रीमान कलेक्टर महोदय हरदा जिला हरदा म०प्र० 

आवेदक – गणेश ठाकुर पिता दुर्गा खलीफा उम्र 20 वर्ष निवासी हनुमान वार्ड कमाक 04 खेडीपुरा हरदा जिला हरदा 

विषय- जाति सूचक शब्दो से गालियाँ देते हुये नगर पालिका परिषद हरदा के कर्मचारी बी.एल.ओ कमलेश लोहाना के द्वारा अपमानित कर भगा दिये जाने बाबत । 

महोदयजी 

निवेदन है कि मैं उपरोक्त पते पर रहता हूँ। मै विगत दिनो नगर पालिका हरदा में लगभग 15 दिन पूर्व, अपना वोटर आई डी बनवाने के लिये गया था, जहां पर जाकर मेरे द्वारा अपना नाम वोटर आई डी बनवाने के लिये पूछताछ की गई। तब वहा उपस्थित नगरपालिका कर्मचारी बीएलओ कमलेश लोहाना के द्वारा मुझे जानकारी ना देते हुये मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया तथा जानकारी देने से मना कर दिया, तथा कहा कि मूँह उठाकर चले आतो हो यहा दुकान नही लगी है, नाम जोडने के एक हजार रूपये लगेगे, जब मेरे द्वारा रूपये कैसे लगेगे उक्त कमलेश लोहाना को कहा तो उसके द्वारा मां बहन की गंदी गंदी गालिया देकर मुझे साले गौड कोरकू आदिवासी यहां से चले जा नही तो जूते से मारुंगा। 

मुझे उक्त कमलेश लोहाना के द्वारा सभी के सामने जाति सूचक शब्दो एवं अश्लील गालियो से काफी अपमानित किया है तथा मेरा वोटर आईडी बनाने के लिये 1000 रूपये की मांग की है इसके लिये कमलेश लोहाना बीएलओ नगरपालिका के विरूद्ध कार्यवाही किये  जाने बाबत यह आवेदन प्रस्तुत करता हूँ। यही निवेदन है। 

आवेदक

गणेश ठाकुर

क्या कहना है इनका – 

इस शिकायत के सम्बंध में जब बीएलओ कमलेश लोहाना से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कहा – गणेश गरीब आदमी है। मैने पूर्व में उसकी परिचय पत्र बनवाने में मदद ही की थी। अभी 15 दिन पहले वो आया था। वोटर आईडी में सरनेम चेंज करवाने के लिए मैने उसको बोला कि सरनेम के लिए कुछ उससे संबंधित कागज ले आओ करवा दूंगा। काम नहीं हुआ तो झूठे आरोप लगा रहा।

कमलेश लोहाना