ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

जिले में 1 से 26 जून तक वृहद स्तर पर चलाया जा रहा नशा मुक्त भारत अभियान

हरदा / सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण द्वारा नशा मुक्ति भारत अभियान तहत नागरिकों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने के लिये गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने अभियान के सफल आयोजन के लिये अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी है। उप संचालक श्री सिंह ने बताया कि ‘‘नशा मुक्ति भारत अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इस बार युवाओं के लिए रील मेंकिंग प्रतियोगिता एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का भी ऑनलाइन आयोजन किया जायेगा। साथ ही बहरूपिया बनाकर गांव-गांव, हाट, बाजार, चौक पर नशा मुक्ति पंपलेट का वितरण भी किया जा रहा है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थान कलेक्टर कार्यालय, पी एम श्री कालेज एवं मेले में सेल्फी प्वाइंट और हस्ताक्षर अभियान भी चला जा रहा है। इस अभियान के तहत खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिले में खेलकूद प्रतियोगिताओं फुटबॉल, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, हैंडबॉल एवं ग्रामीण स्कूलों में रस्सा खींच प्रतियोगिता एवं मैराथन दौड़ का आयोजन भी किया जा रहा है।

- Install Android App -

अभियान के तहत ’शिक्षा विभाग को जिले के विभिन्न विद्यालयों में पोस्टर निर्माण, रंगोली, प्रतियोगिता, अपनों के नाम पाती, निबंध लेखन एवं महाविद्यालयों में भाषण प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, हॉस्टल में संगोष्ठी जैसे कार्यक्रमों के आयोजन के लिए भी निर्देशित किया गया है।

अभियान के तहत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा नशा मुक्ति संबंधी क्लासेस और सेशंस लगाए जा रहे हैं, जिससे नशा मुक्ति प्रदेश, जिला और देश बनाया जा सके वहीं दूसरी ओर गायत्री शक्तिपीठ के सभी कार्यकर्ताओ द्वारा बड़े पैमाने पर घूम-घूम कर जन जागरूकता अभियान के प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। जिले में संचालित सार्थक सेवा आश्रय समिति वृद्ध जनों एवं युवाओं के बीच समन्वय स्थापित कर शपथ ग्रहण कार्यक्रम एवं संगोष्ठी का आयोजन कर रही है। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के विशेषज्ञ भी केंद्र में आने वाले दिव्यागजनों उनके अभिभावक को नशे से बचाव के लिए जागरूक कर रहे है।