ब्रेकिंग
Today news इंदौर: 9 माह के मासूम नकुल का हुआ अपहरण! सावधान बच्चा चोर गिरोह सक्रिय कांग्रेस नेत्री सरला मिश्रा हत्याकांड मे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर लगे गम्भीर आरोप, 28 साल ... एमपी के इस जिले में चोरो की शादी में बराती बनी पुलिस !  फेरे होते ही पकड़ा! बिन दुल्हे के दुल्हनें पह... श्री बालाजी गैस एजेंसी मामला - दस्तावेज में धोखाधड़ी कर पार्टनर से मालिक बनने के मामले में विवेचना मे... स्मार्ट मीटर का नागरिक कर रहे हैं विरोध: बिजली विभाग ने कहा अधिक बिल की अफवाह फैलाई जा रही है!  यूट्यूबर प्रेमी से इंस्टा ग्राम पर हुई महिला की दोस्ती, फिर प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घा... हंडिया: जोगा : जीवन दायिनी मां नर्मदा के 5 किलोमीटर क्षेत्र में बंद हो अवैध शराब, शराबियों की हुड़दं... टिमरनी: 32 साल के युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड से पहले बनाए 2 वीडियो, पुलिस कर रही जांच! देखे वीडियो देवास: विधायक शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष ने पुजारी से मांगी माफी: भाजपा संगठन ने दी विधायक शुक्ला को ह... हरदा: सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का त्वरित निराकरण करेंकलेक्टर श्री जैन ने मीटिंग में अधिकारिय...

Byjus बन सकती है 75 हजार करोड़ रुपए वैल्यूशन वाली कंपनी

नई दिल्ली. कोरोनावायरस की वजह से कई कंपनियों को बिजनेस में भारी नुकसान हुआ है, तो दूसरी तरफ कई कंपनियों को इसका फायदा भी मिल रहा है। पेटीएम और ओयो के बाद एडूटेक यूनिकॉर्न बायजू भी डेकाकॉर्न क्लब में शामिल हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी नया फंड जुटा रही है, जिससे इसकी वैल्यूशन 10 बिलियन डॉलर (करीब 75 हजार करोड़ रुपए) हो जाएगी। यदि ये डील हो जाती है तब बेंगलुरु स्थित इस कंपनी के वैल्यूशन में 20 प्रतिशत का उछाल आएगा, जो इस साल फरवरी में फंडरेजिंग के दौरान करीब 8.2 बिलियन डॉलर (करीब 62 हजार करोड़ रुपए) था।

डील के फाइनल होने का इंतजार
टेकक्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक बायजू ने इस प्रक्रिया के तहत लगभग 400 मिलियन डॉलर (करीब 3 हजार करोड़ रुपए) जुटाएगी। जिसमें जनरल अटलांटिक और टाइगर ग्लोबल की भागीदारी पहले ही देखी जा चुकी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी बातचीत पूरी तरह फाइनल नहीं हुई है। इसमें शर्तें बदल सकती हैं। बता दें कि कंपनी ने फरवरी में एक महीने के अंतराल में जनरल अटलांटिक और टाइगर ग्लोबल से लगभग 400 मिलियन डॉलर जुटाए थे। हालांकि, अपकमिंग फंडिंग और वैल्यूशन जंप को लेकर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है।

मार्च के ट्रैफिक में रिकॉर्ड 150% की ग्रोथ
बायजू K-12 लर्निंग कैटेगरी को ऑपरेट करती है, और पिछले कुछ सालों से विदेशी बाजारों ज्यादा अवसर खोज रही है। हालांकि, लॉकडाउन ने कई कंपनियों को अपने कार्यों को अस्थायी तौर पर रोकने के लिए मजबूर कर दिया है। एडूटेक फर्म अपने मोजो को बनाए रखने के लिए नए तरीके तलाश रही है और बाइजू सबसे आगे चलने वालों में से एक है। कंपनी के मुताबिक, मार्च में उसके ट्रैफिक में रिकॉर्ड 150% की ग्रोथ हुई। इस दौरान उसने 6 मिलियन (60 लाख) नए छात्रों को जोड़ा।

नए सेगमेंट ला सकती है बायजू
लेटेस्ट डेटा के मुताबिक बायजू के पास 35 मिलियन (करीब 3.5 करोड़) रजिस्टर्ड यूजर्स हैं, जिसमें 2.4 मिलियन (लाख 24 लाख) पेड यूजर्स हैं। इसका फ्रीमियम मॉडल नए यूजर्स के लिए 15 दिनों तक उपलब्ध रहता है। ये यूजर्स को इंगेज करने में कामयाब रहता है। आने वाले महीनों में बायजू अपने यूजर बेस का विस्तार करने के लिए ‘आफ्टर स्कूल’ और ‘टू-वे इंटरेक्शन’ सेगमेंट को ला सकती है।

- Install Android App -