ब्रेकिंग
हरदा जिले मे किसान त्रस्त और अधिकारी मस्त : मोहन बिश्नोई  हरदा: रुद्र धाम मंदिर में 12 अप्रैल तक चलेगा पंचकुंडीय शतचंडी हवनात्मक महायज्ञ  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 11 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा जनपद पंचायत की चौखट से शुरू होता है। भ्रष्टाचार का खेल, भ्रष्टाचार रूपी दानव पैर पसार चुका कई ग... हरदा: पिस्टल दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों में एक को पुलिस ने धर दबोचा, फरार 2... MP में बच्चों के लिए आई धांसू 'पार्थ योजना'! 9 शहरों में मिलेगी स्पोर्ट्स ट्रेनिंग, मंत्री ने दिए बड... बैलगाड़ी दौड़ गोपालपुर में रुंदलाय और भोनखेड़ी के बैलो ने जीता पहला इनाम मध्य प्रदेश टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के तहत पाएं ₹10 हजार से ₹1 लाख तक का बिजनेस लोन बहुत कम ... लाड़ली बहना अकेली नहीं! MP सरकार की इस दमदार योजना में गर्भवती महिलाओं को मिलते हैं सीधे ₹1400, जानि... मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला! गौशालाओं को अब ₹40 प्रति गाय, पशुपालन योजना का नाम बदला। जानें नई M...

ज्यादा पानी पीने से हो सकते हैं यह बड़े-बड़े नुकसान

सेहत का ध्यान हम सभी को रखना होता है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह हम सभी को दी जाती है. वैसे पानी प्यास बुझाने के साथ-साथ सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है लेकिन शायद ही किसी को पता हो कि पानी पीने से किडनी फेल होने का खतरा रहता है. जी हाँ, कहते हैं गलत पोजीशन और ज्यादा पानी पाने से किडनी के साथ-साथ सेहत को कई तरह के नुकसान हो सकते है. अब आज हम आपको उन्ही के बारे में बताने जा रहे हैं.

1. जी दरअसल वैसे तो कहा जाता है कि ज्यादा पानी पीना सेहत के लिए फायदेमंद होता है लेकिन 2 लीटर से भी ज्यादा पानी पीना आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. आपको बता दें कि शरीर में पानी का ओवरडोज होने से किडनी फेल हो सकती है.

 

2. खड़े होकर पानी पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. जी दरअसल पानी पाने का सही तरीका हमेशा बैठ कर होता है और खड़े होकर पानी पीने से वो सीधा आपके पेट में खाने की नली की दीवार पर जाकर गिरता है. जिससे आपके पेट को नुकसान पहुचंता है.

- Install Android App -

3. आप नहीं जानते होंगे जरुरत से ज्यादा पानी पीने से आपकी किडनी पर प्रैशर पड़ता है और इससे पानी बिना छने ही किडनी से निकल जाता है और किडनी धीरे-धीरे काम बंद करने लगती है जिससे बीमारियां होने लगती है.

4. खड़े होकर पानी पीने से आपके जॉइंट्स में मौजूद केमिकल्स का बैलेंस बिगड़ जाता है जिससे जोड़ों में दर्द की समस्या आने लगती है. इससे कारण आपको कमर में भी दर्द की समस्या हो जाती है.

5. ज्यादा पानी पाने से आपको दिल की बीमारियां होने का भी डर रहता है. जी हाँ और इसके अलावा जरूरत से ज्यादा पानी पीने से हमारे शरीर में खाना ठीक से पच नहीं पाता है.